
CG Accident News: छत्तीसगढ़ में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में कई लोगों की जान गई है तो वहीं कई लोग घायल हुए हैं। अंबिकापुर में रविवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार पांच दोस्त घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर देखकर उन्हें सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ईंट भट्ठे के ऊपर सो रहे तीन ग्रामीणों की दम घुटने से हुई मौत
बलरामपुर जिले के ग्राम खजुरी में बीती रात ईंट भट्ठे के ऊपर सो रहे तीन ग्रामीणों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में जीजा-साला एवं उनका एक रिश्तेदार युवक शामिल है। उनके साथ सो रहा एक अन्य ग्रामीण रात को नीचे गिर गया था और दूबारा नहीं चढ़ा, जिससे उसकी जान बच गई। चारों रात को नशे की हालत में थे। ठंड से बचने के लिए वे ईंट भट्ठे के ऊपर सो रहे थे। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गरियाबंद से रायपुर आ रहे दंपत्ति सड़क हादसे का हुए शिकार
नवा रायपुर से बड़ी हादसे की खबर सामने आ रही है। नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। दंपत्ति गरियाबंद से रायपुर आ रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ। घायल पत्नी का इलाज आंबेडकर अस्ताल में जारी है। हादसा निमोरा के पास हुआ जहां हाइवा के पीछे कार जा घुसी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक LIC में एजेंट का काम करता था।
बलौदा बाजार जिले के तेरंगा रोहरा गांव में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। वहीं अंबिकापुर जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत ग्राम जजगा गांव में तेज रफ्तार कार के पलटने से 5 युवक घायल हो गए जिनमें चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गला काटने के बाद आंखे निकाली, पहचान छुपाने के लिए सिर को पत्थर से कुचला
बिलासपुर से एक हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर उसे फ़ेंक दिया। हत्या प्रॉपर्टी की पुरानी रंजिश के कहते की गई। आरोपियों ने पहले युवक को बुलाया फिर जमकर शराब पी फिर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले युवक का गला कटा और ऑंखें निकाल दी फिर पहचान छुपाने के लिए पत्थर से सिर कुचल दिया।
Published on:
13 Feb 2023 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
