
CG News: मंदिर हसौद. गर्मी, बारिश जैसे मौसम में बिजली कटौती मुसीबत न बने, इसलिए पावर कंपनी ने मैदानी अमले को लगातार फील्ड में रहने कहा है। मंदिर हसौद में भी मैदानी अमला फील्ड पर है। इनका फील्ड पर रहना ही यहां के लोगोंं की मुसीबत बन गया है। बताते हैं कि यहां पावर कंपनी के अफसर-कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से फीडर बदलने के नाम पर लगातार बिजली काट देते हैं। लो वोल्टेज भी हाल के दिनों में बड़ी समस्या बनकर उभरी है।
यह भी पढ़ें: CG News: तहसील के पास खुद की बिल्डिंग नहीं, सरसींवा पहुंचे कलेक्टर ने देखी जमीन
लोगों में इसे लेकर काफी रोष है। यहां नगर पालिका के पार्षद अनुज मिश्रा ने तो सीधे पावर कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक को चिट्टी लिखकर शिकायत कर दी है। इन्होंने विभाग की बदहाल व्यवस्था और ढीली कार्यप्रणाली के लिए सीधे तौर पर सहायक अभियंता नायक और कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार चंद्राकर को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, इन दोनों अफसरों समेत इनके अधीनस्थ कर्मचारी न केवल काम में लापरवाह हैं, बल्कि इलाके के लोगों को बहुत ही घटिया सर्विस मुहैया करवा रहे हैं। राधा स्वामी और सेरखेड़ी फीडर को बदलने के नाम पर हर रोज बिजली कटौती की जा रही है।
उस पर भी बदमाशी ये कि लोगों को पहले से इसकी सूचना भी नहीं दी जाती। गर्मी में उमस से सब बेहाल हैं। मोबाइल, लैपटॉप, ई-व्हीकल जैसी चीजें बंद पडऩे से रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। कारोबार भी काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है। मेंटेनेंस के नाम पर बिजली आपूर्ति बाधित की जा रही है। सबकी नजरों में दिख रहे बिजली के झूलते तारों पर बस इनका ध्यान नहीं है। इलाके में घंटों तक बिजली गुल रहना लोगों के लिए अब आम हो गई है।
शिकायकर्ता मिश्रा ने मंदिर हसौद बिजली ऑफिस के अधिकारियों पर सिंडिकेट बनाकर काम करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी मानें तो नए और अस्थायी कनेक्शन के नाम पर लोगों से मोटी रकम की वसूली जा रही है। उन्होंने अधिकारियों पर दलालों के मार्फत पूरे इलाके में अवैध उगाही करवाने के आरोप भी लगाए हैं। मिश्रा ने दावा किया कि सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के बीच गहरी साठ-गांठ है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले तय करते हैं कि उपभोक्ता से कितनी रकम वसूली जाएगी। जब तक व्यक्ति परेशान होकर पैसे नहीं दे देता, तब तक उसका काम टालते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो तो दर्जनों लोग इन अफसरों के खिलाफ साक्ष्य देने को तैयार हैं।
बताते हैं कि मंदिर हसौद के कई वार्डों में विद्युत कनेक्शन, ट्रांसफार्मर की सुविधा और वोल्टेज की समस्या बरकरार है। इस पर भी विभाग के आला अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पार्षद ने चेतावनी दी कि सुधार कार्य जल्द पूरा नहीं किया गया, तो लोग आक्रोशित हसोकर होकर बिजली ऑफिस का घेराव करेंगे। उग्र प्रदर्शन होगा। उन्होंने पावर कंपनी के चेयरमैन से मांग की है कि मंदिर हसौद बिजली ऑफिस में पदस्थ जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ लापरवाही को लेकर तत्कालन कड़ी कार्रवाई की जाए।
Updated on:
02 May 2025 07:55 pm
Published on:
02 May 2025 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
