
रोड पर गड्ढे (Photo source- Patrika)
CG News: गिधौरी-शिवरीनारायण रोड पर पिछले कुछ सालों से सड़क की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। बारिश के दो दिन बाद ही सड़क पर किए गए मरमत के प्रयास भी असफल हो गए हैं। इस कारण अब यहां रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। लोग घायल हो रहे हैं।
गिधौरी से शिवरीनारायण जाने वाली सड़क की हालत इतनी खराब हो है कि कदम-कदम पर गहरे गड्ढेे बने हुए हैं। ये गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरे का कारण बन गए हैं। खासतौर पर बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
कई बार पीडब्ल्यूडी के अफसर गड्ढों को भरने के लिए कदम उठाते हैं, लेकिन कुछ ही दिन में सड़क फिर जर्जर होने लगती है। गिधौरी-शिवरीनारायण रोड की मरम्मत के लिए जो काम किए गए, वह महज औपचारिकता बन कर रह गए हैं। बीते कई सालों से इस सड़क पर किसी भी बड़े सुधार की योजना नहीं बनाई गई।
CG News: पीडब्ल्यूडी अफसरों की लापरवाही के चलते इस रोड की हालत बद से बदतर होती जा रही है। लोगों का कहना है कि सड़क के गड्ढों पर प्रशासन को कई बार जानकारी दी। अफसरों ने मामले पर कभी ध्यान नहीं दिया। उधर, महानदी शबरी सेतु पुल की भी हालत खराब हो चुकी है। पुल की एक साइड तो मरम्मत कर दी गई है, लेकिन दूसरी साइड छोड़ दी गई है। इसके चलते वहां भी ट्रैफिक समस्या आ रही है।
राहुल थवाईत, नगर पंचायत अध्यक्ष, शिवरीनारायण: पीडब्ल्यूडी अफसरों से बात करेंगे। जल्द सड़क की मरमत का काम शुरू करवा दिया जाएगा।
Published on:
22 Jun 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
