31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: रायपुर में बनेंगे तीन नए ओवरब्रिज, सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, 15 करोड़ 42 लाख हुए होंगे खर्च

CG News: रायपुर में तीन और नए ओवरब्रिज बनने जा रही है। एक फाइनल हो गया है वहीं दो की प्रक्रिया चल रही है। निर्माण में 15 करोड़ 42 लाख रुपए खर्च होंगे...

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: राजधानी के भनपुरी चौक से टाटीबंध के बीच तीन ओवरब्रिज से ट्रैफिक दौड़ेगा। राज्य बनने के बाद रिंग-1 और 2 शहर के बीच में बीच में आ चुकी है। इस वजह से दोनों तरफ शॉपिंग मॉल, ट्रैफिक दबाव का दबाव ज्यादा बढ़ा है। भारी वाहनों की आवाजाही के दौरान सबसे अधिक खतरा छोटे वाहन चालकों को होता है। ओवरब्रिज बन जाने से रायपुर, दुर्ग तरफ से बिलासपुर जाने वाले वाहन सीधे ओवरब्रिज से निकलेंगी। ऐसा ही बिलासपुर तरफ का ट्रैफिक भी टाटीबंध पहुंचेगा।

CG News: हीरापुर चौक तक बनेंगे तीन ओवरब्रिज

शहर के बीच रिंग रोड-2 के दोनों तरफ बसाहट के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। इसलिए 5 से 7 किमी सड़क पर भनपुरी चौक जहां से वाहन टीटीबंध तरफ टर्निंग लेते हैं, वहां से हीरापुर चौक तक तीन ओवरब्रिज बनाने का प्लान लोक निर्माण विभाग ने किया है। पहला ओवरब्रिज बंगाली होटल के सामने 15 करोड़ 42 लाख में बनेगा। इसका टेंडर ब्रिज का टेंडर 13. 32 प्रतिशत बिलो दर पर फाइनल हो गया है। इसी रोड पर हीरापुर चौक के पास और सरोना चौक में ओवरब्रिज का टेंडर फाइनल होने की प्रक्रिया है। ये काम पूरा हो जाने पर वर्कऑर्डर जारी होगा।

यह भी पढ़ें: CG News: मार्च में 200 करोड़ रुपए का बजट हुआ पूरा, पूंजीगत परियोजनाओं पर रहा फोकस…

एक साल के अंदर प्रोजेक्ट पूरा होगा

रिंग रोड-2 पर तीनों ओवरब्रिज एक साल के अंदर तैयार होंगे। इससे आसपास के लोगों को बड़ी सुविधा होगी। क्योंकि अभी इस रोड पर सबसे अधिक दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं। क्योंकि लोगों को ट्रकों और बसों की रफ्तार के बीच आवाजाही करनी पड़ती है। रिंग रोड-1 पर तो तेलीबांधा चौक से निकलते ही न्यू राजेंद्रनगर, शैलेंद्रनगर-टैगोरनगर, पचपेड़ीनाका, संतोषीनगर, भाठागांव, कुशालपुर और रायपुरा चौक में ओवरब्रिज की सुविधा है, लेकिन टाटीबंध चौक से भनपुरी चौक बिलासपुर से आने और जाने वाले वाहनों के लिए ऐसी सुविधा नहीं थी।

पिछले दो साल से एक भी नया निर्माण नहीं

लोक निर्माण विभाग में पिछले दो सालों से एक भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं हुआ है। पहला निर्माण टाटीबंध चौक से भनपुरी रोड के बीच रिंग रोड 2 पर ही शुरू होने जा रहा है। शहर की यह ऐसी सड़क हैं, जिस पर ओवरब्रिज निर्माण होने से हर दिन लगभग डेढ़ लाख वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से होगी। क्योंकि इसी रोड से भाठागांव बस टर्मिनल और दुर्ग तरफ की तरफ से बिलासपुर तरफ की बसें चलती हैं। ट्रकों की भी आवाजाही लगातार होती है।

डूमरतराई में बनेगा फुटओवरब्रिज

रिंग रोड-2 पर तीन ओवरब्रिज बनाने के साथ ही लोक निर्माण विभाग डूमरतराई में 2 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से एक फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कराएगा। ताकि कॉलोनी और मोहल्ले के लोगों को पटरी पार न करना पड़े। इस प्रोजेक्ट पर ही प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर काम शुरू होगा।

ब्रिज पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता एसके कोरी ने कहा कि टाटीबंध चौक से भनपुरी चौक के बीच रिंग रोड -2 पर ओवरब्रिज निर्माण कराने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। एक ओवरब्रिज का टेंडर फाइनल हो गया है। दो प्रक्रिया में है। ये काम होने से शहर के लोगों को काफी सुविधा होगी।