25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अमरीका से आकर रायपुर में बीच सडक़ पर मनाया बर्थडे, दो युवक गिरफ्तार

CG News: रायपुर में अमरीका से आकर एक युवक ने बीच सडक़ पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। पुलिस ने युवक और उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: अमरीका से आकर रायपुर में बीच सडक़ पर मनाया बर्थडे, दो युवक गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में अमरीका से आकर एक युवक ने बीच सडक़ पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवक और उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। केक काटने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, उदया सोसाइटी निवासी करणवीर ङ्क्षसह का 28 फरवरी को जन्मदिन था।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: महापौर के बेटे पर भी हुई कार्रवाई

वह अमरीका से लौटा था। रात में करणवीर और उसके साथियों ने उदया सोसाइटी जाने वाले रोड के बीच कार खड़ी की और केक काटकर बर्थडे मनाया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जानकारी मिलने पर आमानाका पुलिस ने करणवीर, जोबन व उसके अन्य साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

एक दिन पहले रायपुर की नई महापौर मीनल चौबे के बेटे मृणक उर्फ मेहुल चौबे के खिलाफ भी कार्रवाई हुई थी। मेहुल ने भी बीच रोड में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। इस मामले में पुलिस ने मेहुल और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया था।

सडक़ में केक काटकर जन्मदिन मनाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। वीडियो में दिख रहे अन्य युवकों की भी तलाश की जा रही है। कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।