CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जाति जनगणना कराने के केंद्र के फैसले पर कहा कि अच्छे इरादे से किए गए कामों के अच्छे नतीजे मिलते हैं। कांग्रेस ने 1991 से सत्ता में रहते हुए ऐसा नहीं किया। और अब वे ऐसा दिखा रहे हैं जैसे इसे रोका जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि अच्छे नतीजे आएंगे। मुख्यमंत्री से मिलने रायपुर पहुंचे नक्सलवाद के पीड़ितों के बारे में उन्होंने कहा कि नक्सल पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री के पास आए हैं। उन्हें डर है कि (नक्सल विरोधी) अभियान खत्म हो सकता है।