No video available
CG Nikay chunav: रायपुर में वोटिंग के उत्साह के बीच एक वोटर को उस वक्त निराश हो गया जब निर्वाचन अधिकारी ने नाम नहीं है कहकर वोट डालने नहीं दिया। (CG Nikay chunav) बाहर निकलने पर उसने पत्रिका से चर्चा की। बताया कि वोट देने लाइन में लगे थे। वहीं वोटिंग की बारी आई है तो पता चला कि उसका नाम कट गया है। वहीं अन्य लोगों के नाम के बारे में पूछा तो पता चला कि करीब 100 से 150 लोगों के नाम गायब है…