5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nuakhai Festival: नुआखाई महापर्व के खास अवसर पर CM साय ने की कई बड़ी घोषणाएं…

CG Nuakhai Festival: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के गॉस मेमोरियल मैदान में महापर्व नुआखाई के अवसर पर उत्कल गाड़ा समाज द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए ऋषि पंचमी-नुआखाई के दिन उत्कल समाज की बहुलता वाले जिलों में अवकाश की घोषणा की।

2 min read
Google source verification

Nuakhai Festival: छत्तीसगढ़ में आज नवाखाई की धूम मची हुई है, प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से लोग अपने घरों में नवाखाई का पर्व मना रहें है।

Nuakhai Festival: नुआखाई उत्कल समाज का प्रमुख त्यौहार है, तो छत्तीसगढ़ में भी नुआखाई का बड़ा महत्व है। आदिवासी समाज भी नई फसल आने पर नुआखाई का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाता है।

Nuakhai Festival: सीएम साय ने ऋषि पंचमी नुआखाई के दिन उत्कल समाज की बहुलता वाले जिलों में अवकाश समेत कई बड़ी घोषणा की है।

Nuakhai Festival: उत्कल समाज को राजधानी रायपुर में सामाजिक भवन के लिए जमीन उपलब्ध करायी जाएगी।

Nuakhai Festival: रायपुर के बूढ़ी मां मंदिर का जीर्णोद्धार होगा।

Nuakhai Festival: प्रदेशभर में आज मनाया जा रहा है नुआखाई पर्व, इस खास अवसर पर CM साय ने की कई बड़ी घोषणाएं

Nuakhai Festival: उत्कल गाड़ा समाज के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने का प्रयास होगा।