
CG Open School Exam 2025: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। 12वीं का पहला पेपर हिन्दी का था लेकिन पहले ही पेपर में विवाद खड़ा हो गया है। छात्र-छात्राओं का मानना है कि पेपर में 16 से ज्यादा प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस आए थे। जिसके कारण छात्रों में भय की स्थिति बन गई है। उनका कहना है कि जो सिलेबस दिया गया था हमने उसी के हिसाब से पढ़ाई की लेकिन परीक्षा में एसे सवाल थे जिसे हमने पढ़ा ही नहीं।
वहीं एक्सपर्ट का माना है कि विभाग की ओर से पेपर तैयार करने के लिए एक्सपर्ट को शामिल किया जाता है लेकिन ऐसे त्रुटी होना छात्रों के लिए नुकसान देने वाला है। विभाग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और इसपर छात्रों को बोनस अंक देना चाहिए।
पूर्व शिक्षक हितेंद्र दीक्षित ने बताया कि ओपन स्कूल के 12वीं के पेपर में रीढ़ की हड्डी जो क्लास 9वीं में है, अंडरमान निकोबार, सुभ्रद्रा कुमारी चौहान, सतपुड़ा के घने जंगल जैसे 16 सवाल दूसरे पाठ्क्रम से पूूछे गए। वहीं विराटा की पद्मिनी उपन्यास में से पांच नंबर के सवाल आते है उसमें से एक भी सवाल नहीं आया। पेपर में पांच से ज्यादा चैप्टर सिलेबस के बाहर के रहे। इससे बच्चे बहुत डरे हुए है। ओपन के बच्चे है इनकी पढ़ाई छूटी हुई होती है।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं 12 की परीक्षा के साथ शुरू हो गई है। आज 10वीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी। गुरुवार को हिन्दी विषय के पेपर होंगे। वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 अप्रैल तक चलेंगी।
Published on:
27 Mar 2025 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
