
CG Open School Exam 2025: ओपन स्कूल 12वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। पहले दिन हिन्दी विषय का पर्चा हुआ। परीक्षा के लिए जिले में 4 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक हुई। इस परीक्षा में अधूरी शिक्षा को पूरी करने कई बुजुर्ग भी परीक्षा दिला रहे।
52 वर्षीय अमित कुमार ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में सेल्समेन के पद पर कार्यरत है। कंपनी में प्रमोशन के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है इसलिए वह ओपन स्कूल की परीक्षा दिलाने आया है। लंबे समय बाद परीक्षा दिलाने का उनका अच्छा अनुभव रहा। 12वीं के बाद वह प्राइवेट स्नातक तक की परीक्षा पासआऊट कर कंपनी में प्रमोशन पाएगा। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ओपन स्कूल परीक्षा प्रभारी ने बताया कि इस साल भी ओपन स्कूल में ओएमआर शीट लागू है।
राज्य ओपन स्कूल के नियम के अनुसार छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले ओएमआर आंसर शीट में परीक्षार्थियों का नाम, विषय, परीक्षा की तारीख समेत अन्य पहले से मुद्रित है। इसकी जांच के लिए परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। डॉ शोभाराम देवांगन उमावि में छात्रों पर सीसी टीवी कैमरे से परीक्षार्थियों पर नजर रखी गई। पहले दिन की परीक्षा के लिए कुल 199 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 172 ने परीक्षा दिलाई। वहीं 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कक्षा-12वीं का दूसरा पर्चा 28 मार्च को जीव विज्ञान विषय का होगा। परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक पर्चे के बाद एक-एक दिन का अवकाश दिया गया है। 29 मार्च को राजनीतिशास्त्र, 2 अप्रैल को भौतिक, 4 अप्रैल को गृह विज्ञान, 7 अप्रैल को रसायन, 9 अप्रैल को अंग्रेजी, 11 अप्रैल को लेखांकन, 12 अप्रैल को गणित, 16 अप्रैल को इतिहास, 17 अप्रैल को वाणिज्य, 19 अप्रैल को भूगोल, 21 अप्रैल को अर्थशास्त्र का पर्चा होगा। इसी तरह 10 वीं की परीक्षा 27 मार्च को हिन्दी विषय के साथ शुरू होगी। 17 अप्रैल को संस्कृत विषय के पर्चे के साथ परीक्षा समाप्त होगी।
Updated on:
27 Mar 2025 10:19 am
Published on:
27 Mar 2025 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
