
Chhattisgarh Politics : कांग्रेस की हार को लेकर दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य वरिष्ठ नेता शनिवार की शाम रायपुर पहुंचे। इस दौरान बघेल ने समीक्षा बैठक को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा। वहीं भाजपा में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर उन्होंने कहा, हम लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा? आप लोगों के दिमाग में भी है। हम लोग भी सोच रहे हैं कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। यह सवाल तो उसी प्रकार से हैं कि कौन बनेगा करोड़पति। तीनों राज्यों में एक सवाल घूम रहा है कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री। अभी तक यह तय नहीं हुआ।
एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ेगे
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा, बैठक में जो बातें हुई इस पर कुमारी सैलजा ने नेशनल मीडिया में बयान दिया है। वहीं बयान हम सबका है। बैठक में चुनाव के नतीजों की समीक्षा और चर्चा हुई। साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए निर्देश दिए गए हैं। हम सभी एकजुट होकर लोकसभा का चुनाव लड़ेगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायकों के आरोपों पर बघेल ने कहा, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। राज्यसभा सांसद के यहां मारे गए छापे को लेकर उन्होंने कहा, उद्योगपति या व्यापारी के यहां छापा पड़ा है, तो उसका व्यापारिक मामला बनता है। इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।
Published on:
10 Dec 2023 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
