27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों को भाई बताकर शहीद जवानों का अपमान.. कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह पर लगाए आरोप

CG Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में नक्सलियों को भाई कहकर सरेंडर करने की अपील की थी। इसे लेकर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है..

2 min read
Google source verification
CG Politics news, Amit shah in Bastar

CG Politics: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों को भाई और अपना बताकर नक्सलियों से लोहा ले रहे हमारे जवानों के हौसला को तोड़ने काम किया है। उन्होंने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हमारे जवानों एवं नक्सली हमले में मारे गए हमारे निर्दोष नागरिकों, झीरम घाटी कांड में शहीद कांग्रेस के नेताओं का अपमान किया है।

CG Politics: शाह का बयान आपत्तिजनक..

आगे कहा कि अमित शाह का संबोधन बेहद ही निंदनीय और आपत्तिजनक है। भाजपा नेताओं के इस प्रकार के बयान से ही हिंसा करने वाले आतंक फैलाने वाले दहशतगर्दी करने वालों को बल मिलता है। अमित शाह एवं भाजपा को इस प्रकार के नक्सलियों को भाई बताने वाले संबोधन के लिए शहीद जवानों के परिजनों एवं प्रदेश के नागरिकों से माफी मांगना चाहिए।

यह भी पढ़ें: CG Politics: शाह पर गलतबयानी शोभा नहीं देता, सुशील बोले - फर्जी एनकाउंटर पर मौन क्यों? लगाया राजनीति करने का आरोप

नक्सलवाद पर राजनीति करने का आरोप

कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पर नक्सलवाद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि नक्सलवाद के मामले में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राजनीतिक विद्वेष के कारण गलतबयानी की है। कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को गलतबयानी शोभा नहीं देती।

अमित शाह ने की थी भूपेश सरकार की तारीफ

जब कांग्रेस की सरकार थी तब अपने हर दौरे में वे नक्सल नियंत्रण के मामले में भूपेश सरकार की तारीफ करते थे। आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान नक्सली घटनाओं में कमी आई थी। स्वयं अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में आकर 5 अप्रैल 2021 को मीडिया में बयान दिया था कि राज्य की भूपेश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर नक्सलवाद को पीछे खदेड़ दिया है। राज्य में नक्सली घटनाओं में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है।