CG Politics: उमर अब्दुल्ला के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला का ये बयान अलगाववादी मानसिकता को दर्शाता है। उनका घोषणापत्र भी इसी ओर इशारा करता है। ये दुर्भाग्य की बात है। उमर अब्दुल्ला एक आतंकवादी के साथ खड़े हैं, जिसने संसद पर हमला किया। कांग्रेस पार्टी को भी ये स्पष्ट करना पड़ेगा कि क्या वे लोग उमर अब्दुल्ला के इन बयानों के साथ इत्तेफाक़ रखते हैं।
यह है पूरा मामला
Omar Abdullah On Afzal Guru: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अफजल गुरु की फांसी पर की गई टिप्पणी पर भारतीयता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अब्दुल्ला ने कहा कि 2001 के संसद हमले से संबंधित अफजल गुरु की फांसी से कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला। बता दें कि यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आई है, जो 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होने वाले हैं।