
अतिथि व्याख्याता पदों पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की नियुक्ति हो: महंत ( Photo - Patrika )
CG Politics: प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होना है। पहली बार सत्र शुरू होने से पहले ही यह चर्चा में आया गया। दरअसल, कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को आक्रमक होने की नसीहत दी है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत कहा रहे हैं कि अच्छी तैयारी चल रही है। इस बार सब लोग लाठी लेकर जाएंगे। हालांकि नेता प्रतिपक्ष यह बात हंसते हुए कह रहे हैं, लेकिन इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि महंत ने पूर्व मुयमंत्री बघेल की सलाह पर अपने स्वभाव में तंज कसा है।
इधर, नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। महंत वरिष्ठ नेता है। ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में बघेल ने नेता प्रतिपक्ष को कहा था कि सरकार के खिलाफ उन्हें मुखर होना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत का लाठी से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी लाठी को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा है। लोकसभा चुनाव के लिए नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व मुयमंत्री की सभा में प्रधानमंत्री और लाठी का जिक्र किया था। उस दौरान में यह बयान खूब सियासी चर्चा में रहा था। एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने लाठी लेकर विधानसभा जाने की बात कही है।
Updated on:
25 Jun 2025 12:05 pm
Published on:
25 Jun 2025 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
