8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics News: छत्तीसगढ़ में आज बिहार दिवस मनाएगी बीजेपी, बैज बोले – अगर हिम्मत है तो… नितिन नबीन ने किया पलटवार

Political News: छत्तीसगढ़ में भाजपा कल यानी 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने जा रही है, जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर हमला बोला है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Politics News: छत्तीसगढ़ में आज बिहार दिवस मनाएगी बीजेपी, बैज बोले - BJP बिहार और गुजरात में छत्तीसगढ़ दिवस मनाकर दिखाएं

CG Politics News: प्रदेश में भाजपा शनिवार 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने जा रही है, जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, जो मुख्यमंत्री आदिवासी दिवस नहीं मना पाए, अब छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाएंगे।

छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत बंद किया गया, तीजा-पोरा त्योहार बंद कर दिए गए, अब बिहार दिवस मनाया जाएगा। आने वाले समय में बिहार में चुनाव हैं और भाजपा के प्रभारी भी बिहारी हैं, इसलिए भाजपा उन्हीं की चापलूसी कर रही है। उन्होंने कहा, अगर भाजपा में हिम्मत है, तो बिहार में छत्तीसगढ़ दिवस मना कर दिखाएं, गुजरात में छत्तीसगढ़ दिवस मना कर बताएं।

यह भी पढ़े: AAP में बड़ा बदलाव! संदीप पाठक बने छत्तीसगढ़ प्रभारी, इन लीडर्स को मिली नई जिम्मेदारी… देखें List

छत्तीसगढ़ बिहार दोनों भारत के मूल भाग है: नितिन नबीन

वहीं, दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिहार दोनों भारत के मूल भाग है। नितिन नबीन ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा, भूपेश बघेल की बेचैनी पर तरस आता है, हम (भाजपा) कुछ भी करती है तो वह बेचैन हो जाते हैं। इतनी बेचैनी है तो मैं तो अभी और गतिविधि करूंगा। कहीं ऐसा न हो कि इस बेचैनी में उनको छत्तीसगढ़ छोड़ना पड़े। कांग्रेस ने तो किनारा कर ही दिया है। भूपेश बघेल बहुत वरिष्ठ नेता है।