14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics News: भ्रष्टाचार उजागर करेंगे तो मौत मिलेगी नहीं तो… लखमा की गिरफ्तारी पर बोले पूर्व CM बघेल

CG Politics News: शराब घोटाला केस में ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, कवासी लखमा ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को उजागर किया था। इसलिए यह कार्रवाई की गई।

2 min read
Google source verification
CG Political News

CG Politics News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को दिल्ली में पत्रकारवार्ता लेकर पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बचाव किया। इसके साथ ही इंदौर में दिए गए बयान पर आरएसएस प्रमुख भागवत पर भी तीखा हमला बोला। बघेल का आरोप है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार उजागर करोगे तो ईडी गिरफ्तार करेगी या फिर आप को मौत मिलेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, शराब घोटाले में ईडी ने 2021-22 में कार्रवाई शुरू की थी। तीन साल बाद कवासी लखमा की गिरतारी हुई। कवासी लखमा ने विधानसभा में विष्णु देव सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया था, इसलिए बदले की भावना में उन पर कार्रवाई की गई है। कवासी लखमा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के भ्रष्टाचार पर विधानसभा में सवाल पूछा था।

तारांकित प्रश्न था, उसका लिखित जवाब भी आया, मंत्री ने खुद स्वीकार किया कि प्रदेश में जब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी थी उस समय बिना विभाग की स्वीकृति के बिना टेंडर के पुल निर्माण करवा लिया गया। टेंडर उस दिन खुला जिस दिन कवासी ने सवाल लगाया था। बिना टेंडर के बिना स्वीकृति के आचार संहिता के समय पुल बन रहा था।

यह भी पढ़े: क्या धर्मांतरण पर बनेगा नया कानून? निकाय चुनाव से पहले गरमाया मुद्दा, CM साय के बयान पर बैज ने कही ये बड़ी बात

सरकार, दोषी अधिकारी और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय आठ दिन के भीतर ईडी ने कवासी लखमा और उनके परिवार के लोगों के यहां छापे मारे। छापे में कवासी लखमा के यहां एक रुपया भी नहीं मिला था। कुछ दिन पहले पत्रकार मुकेश चंद्रकार ने सड़क मामले को उजागर किया। तब पत्रकार की हत्या कर दी गई। मतलब यह है कि भ्रष्टाचार उजागर करेंगे तो ईडी गिरतार कर लेगी या मौत की नींद सुला दिया जाएगा यह स्थिति है।

CG Politics News: संविधान को नहीं मानते आरएसएस प्रमुख

भूपेश बघेल ने कहा कि मोहन भागवत आरएसएस के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि, आजादी राम मंदिर निर्माण के बाद मिली। इसका मतलब वह संविधान को नहीं मानते। आजादी की लड़ाई में हमारे पुरखों ने लाखों की संख्या में जो लड़ाई लड़ी उसका ये अपमान है। आरएसएस को तिरंगा को भी अंगीकृत करने में 52 साल लग गए।