
अजीत जोगी का एक और यू-टर्न, राजनांदगांव से नहीं अब लड़ेंगे यहां से चुनाव
रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के प्रमुख अजीत जोगी ने एक और यू-टर्न लिया है। उन्होंने पहले राजनांदगांव से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लडऩे का ऐलान किया था। फिर यू-टर्न लेते हुए दो दिन पहले उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लडऩे की घोषणा की। इसके बाद अब फिर से उनकी उम्मीदवारी तय करने की भूमिका बनने लगी है। अजीत जोगी अब अपनी पारंपरिक सीट मरवाही से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके लिए मौजूदा विधायक अमित जोगी सीट बदलकर मनेंद्रगढ़ से दावेदारी करेंगे।
मरवाही के लोगों ने किया अनुरोध
जकांछ के मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने कहा कि मरवाही क्षेत्र के लोग अजीत जोगी के चुनाव नहीं लडऩे से स्तब्ध हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने जोगी से मिलकर उन्हें मरवाही से चुनाव लडऩे का अनुरोध किया है। संजीव अग्रवाल ने कहा कि लोगों ने कहा है जोगी को मरवाही में प्रचार के लिए आने की जरूरत नहीं है। वे शेष 89 सीटों पर प्रचार करें, मरवाही में उन्हें जिताना हमारा काम है। पत्रिका ने 16 अक्टूबर के अंक में पाठकों को बताया था कि ऋचा जोगी बसपा के टिकट पर अकलतरा, अजीत जोगी मरवाही और अमित जोगी मनेंद्रगढ़ से चुनाव मैदान में उतरेंगे। ऋचा जोगी ने 18 अक्टूबर को बसपा की सदस्यता ले ली और 19 अक्टूबर को बसपा ने उन्हें प्रत्याशी भी बना दिया। उसी दिन अजीत जोगी ने चुनाव नहीं लडऩे की घोषणा कर दी थी।
एक-दो दिन में होगी घोषणा
अजीत जोगी बस्तर संभाग में चुनाव प्रचार करने गए हैं। उनके लौटने के बाद शेष बची 10 सीटों पर फैसला लिया जाएगा। उसी दौरान अजीत जोगी को मरवाही से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की जाएगी।
मरवाही के लोगों से पूछकर लेते हैं फैसले
मरवाही के विधायक अमित जोगी ने कहा कि जोगी परिवार के सभी बड़े राजनीतिक फैसले मरवाही के लोगों से पूछ कर लिए जाते हैं। पार्टी का गठन भी मरवाही के वरिष्ठ लोगों से ही पूछ कर किया गया था। जोगीजी के चुनाव लडऩे के संबंध में भी अंतिम मुहर मरवाही वासी ही लगाएंगे। पूरी उम्मीद है कि जोगीजी हमेशा की तरह मरवाही वासियों को निराश नहीं करेंगे।
Published on:
22 Oct 2018 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
