
मास्क पहने बीमार बच्चे को मंच पर बैठाकर वोट मांग रहे भाजपा के ये मंत्री
योगेश चंद्रा@बैकुंठपुर. प्रदेश के श्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री व भाजपा के बैकुंठपुर सीट के प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े अपने चुनाव प्रचार के लिए एक बीमार बच्चे को साथ लेकर सभाएं कर रहे हैं। दो महीने पहले लीवर ट्रांसप्लांट कराने वाले रामपुर गेल्हापारा गांव का चार साल का बच्चा अश्विन साहू पिता राजपाल साहू मुंह पर मास्क लगाए मंत्री की सभाओं में नजर आ रहा हैं।
मंत्री ने शनिवार को ग्राम पंचायत पटना में बुलाई गई चुनावी आमसभा में बीमार बच्चे को मास्क पहनाकर मंच पर बैठाकर अपनी उपलब्धियां गिनाईं। राजवाड़े का कहना है कि उसके इलाज में 15 लाख का खर्च आया है। साथ ही उनका यह भी दावा है कि बच्चे के दिल्ली में रहने खाने व अन्य व्यवस्था में कुल 25 लाख का खर्च हुआ है। वे इस बच्चे का अगले दो साल तक संपूर्ण देखरेख, दवा इत्यादि का खर्च उठाएंगे। पत्रिका को जानकारी मिली है कि उक्त बच्चे का इलाज आरोग्य निधि कोष से कराया गया था।
युवा कल्याण मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने बताया कि बीमार बच्चे को मंच में बैठाकर उसके नाम पर वोट मांगने के सवाल पर युवा कल्याण मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने पत्रिका से कहा कि मैंने उसे नहीं बुलाया था उसका परिवार मुझे धन्यवाद देने आया था। जब उनसे यह पूछा गया क्या बच्चे का इलाज अपने पैसे से कराया है, तो उन्होंने कहा कि बच्चे के इलाज के १५ लाख रुपए हमने आरोग्य निधि से दिलवाए थे। बाकी पैसों का इंतजाम मैंने किया था।
साहू समाज को मनाने की नई तरकीब
मंत्री द्वारा बीमार बच्चे को आमसभा में लेकर बैठना, साहू समाज को मनाने और चुनाव जीतने का नई तरकीब कही जाने लगी है, क्योंकि साहू समाज टिप्पणी के बाद काफी नाराज हैं और उनको मनाने के लिए मंत्री राजवाड़े द्वारा ऐसा कदम उठाने की चर्चा है।
विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर सीट की हारजीत में साहू समाज निर्णायक भूमिका निभाता है और उनको भाजपा का परंपरागत वोटर माना जाता है। बैकुंठपुर विधानसभा में साहू समाज के करीब 24 हजार मतदाता हैं।
Published on:
30 Oct 2018 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
