23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के रैपर एप्पी राजा ने SAVE HASDEO विषय में आवाज़ उठायी, गाने के माध्यम से किया लोगो को प्रेरित

छत्तीसगढ़ के मशहूर रैपर एप्पी राजा ने भी हसदेव जंगल के विषय मे अपनी आवाज़ खुलके उठायी है, एप्पी राजा ने सभी लोगो से रैप सॉन्ग के माध्यम से अपील की। सेव हसदेव नाम से ये गाना यूट्यूब पर 10 मई को रिलीज़ हो चूका है।

2 min read
Google source verification
d85e4982-5b4d-4ad0-8fc0-de497989a044.jpg

कांकेर. हालही में शादी के बंधन में बंधने वाले मशहूर सिंगर व रैपर एप्पी राजा ने लोगो से गाने के माध्यम से अपील की। हसदेव अरण्य के विषय में बहुत से ज्ञानियों ने आवाज़ उठायी है। लेकिन गाने के माधयम से लोगो को प्रेरित एप्पी राजा ही कर पाए है। एप्पी राजा ने 10 मई को "सेव हसदेव" नाम से यूट्यूब पर एक म्यूजिक वीडियो अपलोड किया। जिसे पहले ही दिन 1 लाख लोगों ने देखा और वीडियो की सराहना भी की । इंस्टाग्राम पर भी एप्पी राजा ने इसकी शॉर्ट रील वीडियो डाला जिसे 1 लाख लोग अब तक देख चुके है। इस वीडियो में एप्पी राजा ने बहुत ही तीखे शब्दो का प्रयोग किया है, जो कि युवाओं को प्रेरित कर रहा और हर दूसरा युवा इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं । कुछ हफ़्तों से चल रहा हसदेव अरण्य विषय बहुत ही संवेदनशील होता जा रहा है। राज्य की काफी सारी जनता इसके विषय में अपनी आवाज उठा रही है। ऐसे गानों के ज़रिये यह मुद्दा जनता का ध्यान आकर्षित कर सकता है।

अब तक इतने लोग कर चुके अपील
अब तक ट्विटर पर लाखों यूज़र्स ने #SAVEHASDEO पर टिपण्णी की है। सब ने सरकार के फैसले के खिलाफ खड़े होने का फैसला किया है । यूट्यूब पर काफी लोगो ने हसदेव पर वीडियो बनाया है। हसदेव से जुड़े वीडियोस को लोगो ने शेयर भी किया है। लोग हसदेव के मामले में सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चुके है। एक हफ्ते पहले यूट्यूब के जानेमाने व्लॉगेर डी के 808 ने भी हसदेव के विषय में आवाज उठायी । हसदेव का जल जंगल जमीन मामला अब सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय हो गया है। इस मामले को ले कर लोगो में काफी गंभीरता दिख रही है। सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसे मामले को लेकर इतने लोगो का एक साथ आवाज उठाना इस मामले को और गंभीर बना रहा है।