CG RTE Admission : आरटीई से एडमिशन में राहत, स्कूली छात्रों को नहीं दे रहे मुफ्त में किताबें-ड्रेस....अत्यधिक खर्च से पालक परेशान
रायपुरPublished: Jul 27, 2023 12:44:14 pm
Raipur School Admission: आर्थिक स्थिति वाले बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोले और अच्छे स्कूलों में पढ़ सके। इसलिए आरटीई के तहत पालक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलवा रहे है।


आरटीई से एडमिशन में राहत
CG Admission 2023: रायपुर। आर्थिक स्थिति वाले बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोले और अच्छे स्कूलों में पढ़ सके। इसलिए आरटीई के तहत पालक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलवा रहे है। इन स्कूलों में आरटीई योजना के तहत पात्र छात्रों को मुफ्त में एडमिशन और स्कूल फीस नहीं लग रही। लेकिन स्कूल ड्रेस, किताबें और स्कूल का स्टैंडर्ड मैच करने में आर्थिक रुप से कमजोर पालक परेशान हो रहे है। पालकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने आरटीई के तहत प्रवेश तो दिया, लेकिन बाकी खर्च सहन करने में हम असमर्थ है। आरटीई के तहत ड्रेस और पुस्तकों की राशि मिलने का प्रावधान है। लेकिन स्कूल यह पैसा तब देता है, जब शासन से उसको मिलता है।