CG strike: लंबे समय से चल रहे सात सूत्रीय मांग को लेकर एक बार फिर आज से रनिंग कर्मचारी भूख हड़ताल पर हैं। इस मामले में व्ही. के. तिवारी, जोनल महासचिव ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का कहना है कि लोको पायलटों की भारी कमी है। लदान लक्ष्य में प्रतिवर्ष वृद्धि से रनिंग स्टाफ को पर्याप्त विश्राम/अवकाश न मिलने से शारीरिक और मानसिक दबाव में गाड़ियों का संचालन करने से गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहा हैं।
संरक्षा मानकों की अनदेखी से हो रही रेल दुर्घटनाओं का दोषी भी रनिंग स्टाफ को ही ठहरा दिया जाता है। रेल प्रशासन के सौतेले व उदासीन रवैये के कारण ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आवाहन पर 20 फरवरी सुबह से रनिंग स्टाफ 36 घण्टे भूखे रहकर गाड़ियां चलाएगा।
Video By Dinesh Yadu