12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suicide Case: सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा एक युवक और तीन युवतियों के नाम… मौत का कारण जान कर हो जाएंगे हैरान

CG Suicide Case: रायपुर जिले में खहारडीह इलाके में खुदकुशी करने वाले प्रतीक सैमुअल का मामला उलझता जा रहा है। उसके कमरे से मिले सुसाइड नोट में एक युवक और तीन युवतियों के नाम लिखे थे।

2 min read
Google source verification
suicide

suicide

CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में खहारडीह इलाके में खुदकुशी करने वाले प्रतीक सैमुअल का मामला उलझता जा रहा है। उसके कमरे से मिले सुसाइड नोट में एक युवक और तीन युवतियों के नाम लिखे थे। एक युवती को अधिकारी की पत्नी बताया जा रहा है। मृतक ने चारों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। दूसरी ओर खहारडीह पुलिस ने मृतक के दो मोबाइलों को जब्त किया है।

CG Suicide Case: सूत्रों के मुताबिक इसमें अधिकांश युवतियों के नंबर हैं। पुलिस ने दोनों मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। सुसाइड नोट को भी राइटिंग एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन इसकी अब तक रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस का दावा है कि सुसाइड लेटर उसका है या नहीं? इसका पता चलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रतीक अवंति विहार में किराए के मकान में रहता था। वह अकेला रहता था। उससे मिलने अलग-अलग युवतियां आती थी।

यह भी पढ़ें: CG Suicide: ट्रेन आते देख पटरी पर लेट गया युवक, कटकर शरीर के हो गए 2 टुकड़े

CG Suicide Case: शिकायत पत्र मिला, थाने की सील नहीं

CG Suicide Case: मृतक ने घटना से पहले भी युवतियों की शिकायत करने के लिए आवेदन बनाया था। शिकायत उसने टिकरापारा थाने के नाम से बनाया था। इसमें भी उसने युवतियों और पार्थ घोष पर गंभीर आरोप लगाए थे। सुसाइड नोट में भी पार्थ पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बताया जाता है कि कुछ समय पहले एक युवती ने प्रतीक के खिलाफ ही थाने में शिकायत की थी।

थाने में एफआईआर नहीं!

खहारडीह पुलिस ने अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया है। इसी तरह का मामला तेलीबांधा थाना और सिविल लाइन इलाके में हुआ था। उसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था, लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई थी। तेलीबांधा के मामले में युवक ने दो सूदखोर महिलाओं पर कर्ज देकर अधिक ब्याज वसूलने का आरोप लगाया था।

इसी तरह सिविल लाइन के मामले में भी शंकर नगर के कारोबारी ने महादेव सट्टा ऐप के बड़े रैकेट से जुड़े युवक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।