
बीजेपी कार्यालय में डीएड अभ्यर्थी का प्रदर्शन (photo - Patrika )
CG Teacher Vacancy: सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती पूरी करने की मांग को लेकर मंगलवार को डीएड अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय पहुंचे। गेट के पास अभ्यर्थियों ने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस के बीच झूमाझपटी भी हुई और पुलिस द्वारा महिलाओं को बसों में भरकर वहां से ले जाया गया।
इससे 2 सप्ताह पहले अभ्यर्थियों ने छठवीं चरण के काउंसलिंग जल्द प्रारंभ करने की मांगों को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किए थे। लेकिन कुछ नहीं हो पाया जिसके कारण सभी दोबारा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि सहायक़ शिक्षक भर्ती के रिक्त 1316 पद व शेष 984 पद सहित कुल 2300 पदों पर जल्द 6वीं लिस्ट जारी करने की मांगों को लेकर डीएड/डिप्लोमा अभ्यर्थी लगातार प्रयास कर रहे हैं। सभी कैबिनेट मंत्री से मुलाक़ात, विभाग से अनुनय विनय कर रहे हैं, फिर भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि इस संदर्भ में विभाग कई बार जा चुके हैं, लेकिन विभाग से स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती और अधिकारियों कहना कि वह अभी लिस्ट के बारे में कुछ नहीं कह सकते की आएगी या नहीं। जिससे परेशान होकर अभ्यर्थियों ने कोर्ट की ओर रुख किया। 29 तारीख को हुई सुनवाई में कोर्ट ने विभाग को फटकार लगाई और पूछा कि अगली सूची क्यों जारी नहीं की जा रही है, लेकिन सरकारी वकील के पास कोई जवाब नहीं था। जज ने नाराज होकर नोटिस जारी किया और 9 जून को केस को फिर से लिस्टेड करने का आदेश दिए हैं, जिसमें विभाग को लिखित रूप से जवाब भी देना होगा।
इसके सहित अब मामला कोर्ट भी पहुंच गया हैं। याचिका कर्ता का कहना है कि सहायक शिक्षक के पंचम चरण की काउंसलिंग में 2600 पदों पर भर्ती हुई थी। अभ्यर्थियों को कॉमन मेरिट लिस्ट, जिसमें डीएड के अलावा अन्य कुछ अपात्र लोग भी शामिल थे, जिनके पास डीएड और टीईटी की सर्टिफिकेट नहीं थी, उन्हें भी केवल 1:1 में बुलाया गया था। इसमें दस्तावेज सत्यापन में पात्र 1299 अभ्यर्थी को नियुक्ति मिल पाई है औऱ 1316 पद रिक्त रह गए। इसमें अभी तक किसी को नियुक्ति नहीं मिली है, जिसकी वैलिडिटी अभी 1 जुलाई 2025 तक बची हुई है।
Updated on:
04 Jun 2025 01:08 pm
Published on:
04 Jun 2025 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
