
Chhattisgarh Tourism Information: सरगुजा. सरगुजा का मैनपाट बेहद खूबसूरत है। प्रकृति ने इसे अपने हाथों से सजाया है। यहाँ का मौसम मनमोहक है। खूबसूरत पहाड़ , कल-कल करते झरने और औषधि वनस्पतियां सब कुछ है यहाँ।
Chhattisgarh Tourism Information: इसे प्राकृतिक संसाधनों का स्वर्ग भी कहें , तो गलत नहीं होगा। छत्तीसगढ़ का एकलौता हिल स्टेशन है। इस चिलचिलाती गर्मियों में परिवार के साथ समय बिताने के लिए सबसे सही जगह है। कारण यह कि यहाँ का मौसम साल भर ठंडा रहता है। इसलिए यह छत्तीसगढ़ का शिमला कहलाता है।
Chhattisgarh Tourism Information: मैनपाट सरगुज क्षेत्र के विंध्य पर्वतमाला में आता है। यह समुद्रतल से लगभग 3781 फीट की की ऊंचाई में पड़ता हैं। जिसके कारण साल भर सर्द हवाएँ चलती रहती हैं। यहाँ पर 24 गाँव और 15 ग्राम पंचायतें है। 25000 की जनसँख्या है। मांझी, मंझवार, उरांव, कँवर, कोरवा, पहाड़ी कोरवा जैसे जनजाति निवास करते हैं। यहाँ पर बॉक्साइट का खनन भी होता है।
तिब्बत से भी है नाता
Chhattisgarh Tourism Information: तिब्बत-चीन युद्ध के बाद जो तिब्बती लोग विस्थापित हो गए , उन्होंने मैनपाट को अपना निवास स्थान बनाया। उन्होंने अपनी संस्कृति को भी यहाँ बसाया। तिब्बत जैसे मठ और मंदिर बनाए। इसलिए इसे छोटा तिब्बत भी कहा जाता है।
मैनपाट के प्रमुख पर्यटन स्थल
Chhattisgarh Tourism Information: टाइगर पॉइंट (Tiger Falls), जलपरी पॉइंट (Jalpari Falls), उल्टा पानी (Ulta Pani), परपटिया सनसेट पॉइंट (Parpatiya Sunset Point), मेहत सनराइज पॉइंट (Mehata Sunrise Point), बुद्धा मंदिर (Tibbati Temple or Dhakpo Shedupling Monastery), दरोगा झरना (Daroga Jharna)
भुतही झरना (Bhutahi Falls), एलीफैंट पॉइंट (Elephant Point), घाघी झरना (Ghaghi Falls) ,घुनघुटा बांध (Ghunghuta Dam), एप्पल गार्डन (Apple Guarden), पाताल तोड़ कुंआ (Patal Tod Kua), देव प्रवाह (Dev Pravah Falls), टिनटिनी पत्थर (Tintini Patthar)
Published on:
06 Jun 2023 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
