
यात्री कृपया ध्यान दें! इस दिन से शुरू होगा रेलवे कार्य, इन रूट की ट्रेनें रहेगी रद्द...फटाफट देखें नाम
रायपुर। CG Train Alert: लगातार आवाजाही के दबाव से रेलवे हांफ रहा है और हजारों यात्री परेशानी भरा सफर पूरा करने को मजबूर हैं। छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन तो चलाई गई, परंतु यह ट्रेन भी उत्तरप्रदेश और बिहार रूट की ट्रेनों की वेटिंग को कम नहीं कर पाई है। हालात ऐसा है कि नवंबर तक रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह से पैक चल रही हैं। किसी भी ट्रेन में यात्रियों को इस समय कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।
त्योहार के समय रेल पटरी विकास का कार्य ठंडा पड़ जाने के कारण काफी हद तक ट्रेनों के समय में सुधार हुआ, परंतु अब फिर वैसी ही स्थिति बनने जा रही है। क्योंकि रेलवे अब ब्लॉक लेकर दूसरी, तीसरी और चौथी रेल लाइन का काम शुरू कराने जा रहा है। त्योहार के बाद सबसे पहला ब्लाॅक बिलासपुर-शहडोल रेल लाइन पर चंदियारोड स्टेशन के पास लगने जा रहा है। इससे रायपुर, बिलासपुर तरफ से कटनी तरफ जाने वाली और कटनी तरफ से आने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। कैंसिलेशन के अलावा देरी से आने-जाने का सिलसिला फिर से शुरू होगा।
अब सबसे अधिक भीड़ वापसी की
ट्रेनों में दोनों तरफ से एक जैसे हालात का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है। क्योंकि जितनी वेटिंग जाने वाली ट्रेनों में बनी हुई है, उससे ज्यादा वापसी की ट्रेनों में भीड़ है। लोगों को जनरल कोच में घुसना मुश्किल हो रहा है। स्लीपर कोच का हाल जनरल कोच जैसा हो गया। इसी का फायदा उठाकर रेल टिकट चेकिंग के दौरान पिछले सप्ताह एक लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूली का रिकॉर्ड बनाया गया। हैरानी ये कि न तो स्लीपर कोच बढ़ाए गए और न ही जनरल कोच। जबकि इन्हीं दोनों कोचों के यात्री सबसे ज्यादा होते हैं।
Published on:
19 Nov 2023 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
