27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Train Cancelled: स्टेशन पर यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य शुरू, 24 अप्रैल तक ये सभी ट्रेनें रहेगी रद्द, जानें..

CG Train Cancelled: रायपुर जिले में रेलवे के पीक यात्री सीजन में कई सेक्शनों में ब्लॉक चल रहा है। इस वजह से जहां कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं

less than 1 minute read
Google source verification
त्योहारी सीजन में 6 से 14 अगस्त तक ये पैसेंजर रहेगी रद्द(photo-patrika)

त्योहारी सीजन में 6 से 14 अगस्त तक ये पैसेंजर रहेगी रद्द(photo-patrika)

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में रेलवे के पीक यात्री सीजन में कई सेक्शनों में ब्लॉक चल रहा है। इस वजह से जहां कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, वहीं झारसुगुड़ा सेक्शन में ट्रेनों को रोककर निकाला जा रहा है। इससे बिलासपुर, रायपुर, नागपुर तक यात्री परेशान हैं।

यह भी पढ़ें: CG Train Cancelled: बैकुंठ-सिलयारी और चंक्रधरपुर रेलवे सेक्शन में ब्लॉक, ये सारी ट्रेनें रहेंगी रद्द..

CG Train Cancelled: ट्रेन रुकने पर यात्री गर्मी से पसीने-पसीने

बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन परियोजना के अंतर्गत कोतरलिया स्टेशन पर यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य के लिए 24 अप्रैल तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर है। लगभग 2100 करोड़ रुपए की लागत से बिलासपुर-झारसुगुड़ा 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन परियोजना का हिस्सा है। इस समय रेल पटरी पर लगभग 500 से अधिक रेलवे अधिकारी, इंजीनियर और श्रमिक आधुनिक मशीनों के साथ जुटे हुए हैं।

काम होने पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड

इस परियोजना के अंतर्गत कोतरलिया स्टेशन का मॉडिफिकेशन किया जा रहा है, जिसमें एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म का निर्माण, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की स्थापना, सिग्नलिंग और ट्रैक कनेक्टिविटी शामिल है। इससे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही सीधे होगी और आउटर में नहीं रोकना पड़ेगा। विशेष रूप से कोरबा, रायगढ़, चांपा, झारसुगुड़ा जैसे औद्योगिक शहरों से जुड़ने वाली इस रेल लाइन की चौथी लाइन शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।