Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Train: दुर्ग-जमूतवी के बीच स्पेशल ट्रेन व डोंगरगढ़ में नवरात्रि मेले के लिए ट्रेनों का स्टॉपेज तय, पढ़ें पूरी खबर…

CG Train: रायपुर में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दुर्ग और जमूतवी के बीच एक विशेष ट्रेन सेवा का परिचालन किया जा रहा है। यात्री सुविधाओं के मद्देनज़र कुछ ट्रेनों के एक ट्रिप को रिस्टोर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
train

CG Train: छत्तीसगढ़ के रायपुर में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दुर्ग और जमूतवी के बीच एक विशेष ट्रेन सेवा का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 30 सितंबर को दुर्ग से चलेगी। ट्रेन संया 08857 दुर्ग-जमूतवी स्पेशल, दुर्ग से सुबह 11.10 बजे रवाना होगी। इसके यात्रा मार्ग में रायपुर, भाटापारा, उस्लापुर, अनूपपुर और शहडोल सहित विभिन्न स्टेशनों पर वाणिज्यिक ठहराव होगा।

CG Train: इसके साथ ही कटनी, मुडवारा, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), ग्वालियर, आगरा केंट, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला, लुधियाना होते हुए यह ट्रेन अगले दिन रविवार को 17:45 बजे जमूतवी स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें 02 एसएलआर, 07 जनरल, 07 स्लीपर और 02 एसी थ्री शामिल है।

यह भी पढ़ें: CG Train Alert: रेल यात्रियों को बड़ी राहत… ब्लॉक हटतेे ही पटरी पर लौटी 17 कैंसिल ट्रेनें, देखें नाम

बीरसिंहपुर स्टेशन यार्ड का मॉडिफिकेशन, कुछ ट्रेनें रिस्टोर

बिलासपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड का मॉडिफिकेशन किया जा रहा है। इस कार्य के लिए 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके कारण कुछ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। यात्री सुविधाओं के मद्देनज़र कुछ ट्रेनों के एक ट्रिप को रिस्टोर किया गया है।

रिस्टोर की गई ट्रेनों की सूची

18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (11 अक्टूबर)

18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (12 अक्टूबर)

18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (10 अक्टूबर)

18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (12 अक्टूबर)

11265 जबलपुर-अबिकापुर (11 अक्टूबर)

11266 अबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (12 अक्टूबर)

11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (11 अक्टूबर)

11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल (12 अक्टूबर)

22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (11 अक्टूबर)

22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (12 अक्टूबर)

18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (10 अक्टूबर)

18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (12 अक्टूबर)

05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल (12 अक्टूबर)

05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर (12 अक्टूबर)

06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल (11 अक्टूबर)

06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (12 अक्टूबर)