
Bhilai Station: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में अंग्रेजों के जमाने में पुरानी भिलाई रेलवे स्टेशन 136 साल पहले शुरू हुआ था। अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसका कायाकल्प हो चुका है। 8 करोड़ रुपए की लागत से यहां सुविधाएं बढ़ाने के साथ सौंदर्यीकरण किया गया है।
Bhilai Station: रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने बताया कि काम लगभग पूरा हो गया है, इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भिलाई स्टेशन छत्तीसगढ़ का पहला स्टेशन होगा, जिसका काम लगभग पूरा हो गया है।
पुरानी भिलाई रेलवे स्टेशन के सामने एक इंजन का मॉडल तैयार किया गया है। आगे का हिस्सा स्टीम इंजन (बंगाल नागपुर रेलवे -59) है और पीछे का हिस्सा जी-12 श्रेणी का इलेक्ट्रिक इंजन (लोकोमोटिव) है। इस तरह से रेलवे इंजन की शक्ति में पिछले 136 साल के दौरान इजाफा हुआ है। 2,000 हॉर्स पावर स्टीम इंजन (1888) से 12,000 हॉर्स पावर (जी-12 श्रेणी) इलेक्ट्रिक इंजन (2024) तक का सफर एक बड़ी उपलब्धि है।
Updated on:
29 Sept 2024 08:47 am
Published on:
29 Sept 2024 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
