
Chhattisgarh Transfer: प्रदेश में बड़े पैमाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा एवं सचिवालय सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसका आदेश बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया। जारी आदेश के अनुसार शैलाभ साहू उप सचिव को सामान्य प्रशासन (पूल ) को सामान्य प्रशासन कक्ष 9,10,11 एवं 13 के अतिरिक्त वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रभार, लवीना पांडेय उप सचिव सामान्य प्रशासन (पूल ) को आदिम जाति एं अनुसूचित जाति विकास विभाग तथा पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विकास विभाग, अजय कुमार त्रिपाठी उप सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, तीरथ प्रसाद लड़िया उप सचिव मुख्य मंत्री सचिवालय को स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर शेष यथावत रखा गया है।
इसी तरह प्रेमा गुलाब एक्का उप सचिव वित्त विभाग को सुशासन एवं अभिसरण विभाग, कमलेश कुमार साहू उप सचिव सामान्य प्रशासन (पूल ) को जन शिकायत निवारण विभाग, उमेश पटेल अवर सचिव सामान्य प्रशासन (पूल ) को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, गंगाधर वाहिले अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को सुशासन एवं अभिसरण विभाग, केएम अग्रवाल अवर सचिव जन शिकायत निवारण विभाग को लोक निर्माण विभाग, रुचि शर्मा अवर सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, तरुणा साहू अवर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग (पूल ) को स्कूल शिक्षा विभाग, लेखा अजगल्ले ओएसडी सामान्य प्रशासन विभाग (पूल ) को ओएसडी उच्च शिक्षा विभाग
गौरीशंकर शर्मा अवर सचिव सामाज कल्याण विभाग को कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, दशेराम चंद्रवंशी अवर सचिव आदिम जाति विकास विभाग को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजकुमार चंचलानी अवर सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को आदिम जाति कल्याण विभाग, कंवर लाल मांझी अवर सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को समाज कल्याण विभाग, शत्रुहन यादव अवर सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को आवास एवं पर्यावरण विभाग, केके भूआर्य अवर सचिव लोक निर्माण विभाग को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, घनश्याम साहू अवर सचिव कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग को जन शिकायत निवारण विभाग भेजा गया है।
राज्य शासन ने विभिन्न विभागों में पदस्थ राज्य वित्त सेवा के 6 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी किया है। जिसमें डॉ. अखिलेश कुमार सिंह वित्त नियंत्रक संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि इंद्रावती भवन नवा रायपुर से अस्थाई रूप से अपर सचिव वित्त विभाग मंत्रालय, आनंद मिश्रा संयुक्त संचालक (वित्त), छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, नवा रायपुर से उप सचिव, वित्त विभाग मंत्रालय, राजशेखर शर्मा वित्त अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर को उप सचिव वित्त विभाग मंत्रालय
बदन सिंह ठाकुर उप संचालक (वित्त) संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण इंद्रावती भवन नवा रायपुर को अवर सचिव वित्त विभाग मंत्रालय, राजीव कुमार झाड़े मुख्य लेखा अधिकारी राज्य अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम नवा रायपुर को अवर सचिव वित्त विभाग मंत्रालय, सलिल साहू सहायक संचालक संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन (आडिट प्रकोष्ठ) इंद्रावती भवन नवा रायपुर को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी वित्त विभाग मंत्रालय में नियुक्त किया गया है।
हाईकोर्ट के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईआर खान का संशोधित तबादला आदेश जारी किया गया है। लोकसभा चुनाव के पहले 6 मार्च को तबादला आदेश में उन्हें पुलिस प्रशिक्षण केंद्र माना से बोरगांव जिला कोंडागांव भेजा गया था। आदेश जारी होने के बाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 13 मार्च को आदेश जारी कर 10 दिन के भीतर प्रकरण का निराकरण करने का आदेश दिया था।
इसका पालन नहीं करने पर एएसपी खान द्वारा अवमानना याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद अब उनका तबादला बोरगांव से 21वीं वाहिनी कारकाभाट बालोद तबादला किया गया है। गृह विभाग के अवर सचिव डीपी कौशल द्वारा बुधवार को इसका आदेश जारी किया गया है।
Published on:
25 Jul 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
