30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Transfer News: चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसको कहां की मिली नई कमान?

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शाम को राज्य सरकार ने लिस्ट जारी की।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Transfer News

CG Transfer News: राज्य शासन ने चार जिलों के एसपी का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमें रायपुर एसपी संतोष सिंह को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर भेजा गया है। उनकी जगह पर लाल उमेद को रायपुर का एसपी बनाया गया है। इसी तरह कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार को CAF 14वीं बटालियन बालोद का कमांडेंट बनाया गया है।

इसके साथ ही 18वीं बटालियन मनेंद्रगढ़ के कमांडेंट रवि कुर्रे को कोरिया का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। (Chhattisgarh News) छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग के अवर सचिव डीएस धुर्वे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Transfer: बड़ा फेरबदल! 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त समेत कई आबकारी अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट…

तबादले से संबंधित जारी आदेश की प्रतिलिपि

CG Transfer News: राज्य सरकार ने दो एडिशनल एसपी का भी तबादला किया है। बता दें, 2020 बैच के मयंक गुर्जर को एडिशनल एसपी बीजापुर बनाया गया। वहीं, 2020 बैच की ही पूजा कुमार को एडिशनल एसपी दंतेवाड़ा बनाया गया।

बता दें कि राजधानी रायपुर में पिछले कुछ माह से कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार को घेर रही थी। राजधानी रायपुर में आए दिन चाकू-बाजी, लूट-पाट की घटनाएं हो रही थी, जो थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। (Chhattisgarh News) माना जा रहा है कि इसी वजह से रायपुर एसपी संतोष सिंह को हटाकर उनकी जगह पर सीएम सुरक्षा पुलिस अधीक्षक को रायपुर का एसपी बनाया गया है।