17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई डायन खाए जात है ! टमाटर हुआ खट्टा, खीरा कड़वा, जीरा बिगाड़ रहा जायका, आज का रेट सुनकर लगेगा करंट

Chhattisgarh Price Hike : मानसून ने गर्मी ( Tomato price hike) से तो रहत दी, पर मुंह का जायका बिगाड़ दिया। बारिश के कारण( Tomato rate today) सब्जियों के ( cg vegetable rate today) दाम आसमान( CG ration price ) छू रहे हैं। जिससे आम आदमी परेशान हो रहा है।

2 min read
Google source verification
महंगाई डायन खाए जात है ! टमाटर हुआ खट्टा, खीरा  कड़वा,  जीरा बिगाड़ रहा जायका, आज का रेट सुनकर लगेगा करंट

महंगाई डायन खाए जात है ! टमाटर हुआ खट्टा, खीरा कड़वा, जीरा बिगाड़ रहा जायका, आज का रेट सुनकर लगेगा करंट

Tomato Price Today: रायपुर. मानसून ने गर्मी से तो रहत दी, पर मुंह का जायका बिगाड़ दिया। बारिश के कारण सब्जियों के दाम ( chhattisgarh ration price ) आसमान छू रहे हैं। जिससे आम आदमी परेशान हो रहा है। जब भी सब्जियों के( tomato price increase ) रेट में इजाफा होता है , सबसे ज्यादा समस्या मध्यम वर्ग के लोगों को होती है। इस बार मसालों के दाम भी बढ़े हैं। जिसके कारण खर्चों में इजाफा हुआ है और घर का बजट बिगड़ गया है

यह भी पढ़ें : हो जाइए सावधान...मैंटल हैल्थ जैसी समस्याओं से ज्यादा जूझ रहे लोग, इस तरह पहचाने अपनी बीमारियां


जीरे ने बिगाड़ा थाली का स्वाद


जीरा तड़का लगाने में इस्तेमाल होता है। इसलिए ताकि स्वाद बढ़ जाए, लेकिन जीरा अब ज़ायका ख़राब कर रहा है। कारण यह है कि दामों में अचानक हुई वृद्धि ने पॉकेट ढीली कर दी है। जीरा पिछले महीने की शुरुआत में 250 से 300 रुपए किलो तक बिक रहा था। लेकिन अभी 750 रूपए किलो हो गए है। सप्लाई बंद होने के वजह से हुई बढ़ोतरी के कारण लोग पाव -पाव भर जीरा खरीदने के लिए मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें : साइबर ठगों का नया पैतरा...कूरियर के नाम पर युवक से मांगे 2 रुपए, फिर लिंक पर डिटेल डालते ही कटे लाखों रुपए

दाल, आटे और टमाटर के साथ इन सब्जियों के रेट भी बढ़े


अक्सर बारिश के मौसम में दाल और सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी होती थी। लेकिन इसबार जैसे दाम बढे हैं, यह अप्रत्याशित है। एक महीने के अंदर एचएमटी समेत कई ब्रांड के चावल की कीमत 5-6 रुपए किलो तक बढ़ गई है। गेहूं भी महंगा हुआ है जिसके कारण पिसे हुए आटे का रेट 5 रुपए किलो तक बढ़ गया है। गेहूं की कीमत पिछले महीने 40 रुपए किलो तक ही थी, लेकिन अभी कई ब्रांड ऐसे हैं, जो 50 रुपए किलो में भी बिक रहे हैं।


एक माह में एचएमटी समेत कई ब्रांड के चावल की कीमत 5-6 रुपए किलो तक बढ़ गई है। किराना सामान के साथ सब्जियां भी महंगी बिक रही है। टमाटर की सप्लाई डिमांड से चौथाई है, इसलिए इसकी कीमत बढ़कर 120 रुपए किलो पहुंच गई है। हरे धनिए की कीमत 200 रुपए किलो पहुंच गई है। कुल मिलाकर महंगाई से माध्यम वर्ग त्रस्त है।