
CG VYAPAM invites application for 57 Sanitary Inspector
रायपुर . अगर आप स्नातक उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका। दरअसल, सीजीव्यापमं (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल) ने नोटिफिकेशन जारी करके स्नातक पास युवाओं के लिए सेनेटरी इंस्पेक्टर (Sanitary Inspector) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत सेनेटरी इंस्पेक्टर के 57 पदों पर भर्तियां होंगी। ध्यान दें सेनेटरी इंस्पेक्टर पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी 07-03-2018 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता : सेनेटरी इंस्पेक्टर पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से स्नातक उत्तीर्ण हो। साथ ही उम्मीदवार के पास सेनेटरी इंस्पेक्टर में डिप्लोमा भी हो।
रिक्त पदों की संख्या : 57
रिक्त पद का नाम : सेनेटरी इंस्पेक्टर (Sanitary Inspector)
आवेदन की अंतिम तिथि : 07-03-2018
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : 26-03-2018 से
लिखित परीक्षा की तिथि : 01-04-2018
आयु सीमा : इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार होगा।
वेतनमान : सेनेटरी इंस्पेक्टर पद के लिए वेतनमान 5,200-20,200 /- रुपए एवं 2,800 /- रुपए ग्रेड पे होगा।
www.cgvyapam.choice.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद लॉगिन करें और सभी आवश्यक जानकारियां भरें एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन शुल्क अदा करें। उम्मीदवार ज्यादा डिटेल के लिए यहां [typography_font:18pt;" >क्लिक करें।
आवेदन की फीस : इस पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए शुल्क देने होंगे, जबकि पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व पीब्डल्यूडी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क अदा करने होंगे।
Updated on:
23 Feb 2018 06:32 pm
Published on:
23 Feb 2018 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
