11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Job Alert: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के 785 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन व्यापमं लेगी परीक्षा…जानें Details

CG Vyapam Job Vacancy 2023 : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में डेटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Recruitment for 785 posts of Chhattisgarh State Power Company

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के 785 पदों पर भर्ती

रायपुर। CG Vyapam Job Vacancy : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में डेटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस तरह एक महीने में पावर कंपनी ने 1200 से अधिक नियमित पदों के लिए (Job alert) भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन सभी पदों में भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल परीक्षा लेगा। पहले एई और जेई के कुल 429 पद निकाले गए थे।

यह भी पढ़े: CM बघेल ने नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन कांकेर में की यह 8 बड़ी घोषणाएं, देखें

अब डेटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र)के कुल 785 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी हुआ है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि डेटा एंट्री आपरेटर के 285 पद व परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें डेटा एंट्री आपरेटर के लिए ट्रांसमिशन कंपनी के 104 पद व डिस्ट्रीब्यूशन (CG Vyapam) कंपनी में 181 पद हैं। जनरेशन कंपनी में परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र)के 500 पदों में भर्ती की जाएगी।

वर्मा ने बताया कि जनरेशन कंपनी में परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के लिए विद्युतकार, फीटर, टर्नर, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक व इंस्टूमेंट मैकेनिक ट्रेड (Job In Chhattisgarh) पर भर्ती होगी। विस्तृत जानकारी वेबसाइट www. cspc. co. in तथा व्यापमं की वेबसाइट www.cgvyapam. choice. gov. in से प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में कम पैसे खर्च करके पाएं थे 25000 वोट, जानें 1993 का यह दिलचस्प किस्सा