15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Vyapam Result 2022: व्यापम ने घोषित किये सब इंजीनियर परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करे रिजल्ट

CG Vyapam Result 2022: सब इंजीनियर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
.

.

CG Vyapam Result 2022: रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यापमं ने उप अभियंता (Sub Engineer) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. व्यापमं की तरफ से 8 मई को सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर के 400 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसका रिजल्ट आज घोषित किया गया है. इसमें बालोद के निमेश्वर ने प्रथम स्थान प्राप्त क्या है। उन्हें 150 में से 122.535 अंक मिले हैं.

400 पदों पर निकली थी भर्ती
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर सभी उम्मेदवारो को एक साथ CG व्यापम सब इंजीनियर रिजल्ट प्रदान करता है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे उनका चयन कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स के आधार पर किया गया है. छत्तीसगढ़ व्यापम ने छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 400 पदों के लिए निकली थी भर्ती .

मई 2022 को हुई थी परीक्षा
बता दें 8 मई को सब इंजीनियर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा की उत्तर कुंजी बोर्ड ने 23 मई 2022 को जारी की थी. इसके साथ ही किसी प्रकार की त्रुटि होने पर 28 मई तक दावा आपत्ति मंगाई गई थी.

टॉप 10 में स्थान बनाने वाले कैंडिडेट
इसके बाद आज परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। इसमें प्रथम स्थान पर बालोद के निमेश्वर, दूसरे स्थान पर रामानुजगंज के किशन चंद और तीसरे स्थन पर दुर्ग के पंकज है। दुर्ग के पंकज कुमार स्वर्णकार तीसरे नंबर पर, बालोद के त्रिलोक साहू चौथे नंबर पर, खरसिया रायगढ़ कि प्रगति साहू पांचवें नंबर पर, कवर्धा के योगेश्वर सिंह छठवें नंबर पर, रायपुर के रजत शर्मा सातवें नंबर पर, बिलासपुर के सत्येंद्र कुमार कौशिक आठवें नंबर पर, बलरामपुर के श्याम विश्वास नौवें नंबर पर और रायगढ़ के दिनेश कुमार 10 वें नंबर पर आए हैं. इसके अलावा अन्य अभ्यर्थी vyapam.cgstate.gov.in पर अपना रोल नम्बर डाल कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस Cg Vyapam Civil Engineer Govt Job के लिए चयनित अभ्‍यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित वेतनमान 35400-112400 एवं अन्‍य भत्‍ते प्रदान किये जाएंगे.