1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News : मौसम विभाग की चेतावनी, इन तीन संभागों में आसमान से बरसेगी आग, 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

CG Weather Update: मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि मानसून का प्रवाह मजबूत होगा क्योंकि उष्णकटिबंधीय तूफान ‘बिपरजॉय’ गुरुवार शाम गुजरात तट से टकरा चुका है। अब इसकी गति कम हो गई है।

2 min read
Google source verification
Weather News: Fire will rain from the sky in these three divisions

Weather News : इन तीन संभागों में आसमान से बरसेगी आग,

CG Weather Update: रायपुर। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस साल गर्मी के सीजन में पहली बार शुक्रवार की रात को गर्म हवाएं झुलसा रही थीं। यही सिलसिला अभी दो दिनों तक जारी रहेगा। आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के तीन संभागों में ऑरेंज अलर्ट जारी करके भीषण गर्मी और लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।

आगामी 48 घंटे के लिए बिलासपुर , रायपुर तथा दुर्ग संभाग के कुछ पॉकेट पर ग्रीष्म लहर के साथ कुछ जिलों में भीषण गर्मी के साथ रात का पारा भी चढ़ा रहेगा। सरगुजा और बस्तर संभाग के कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। सक्ती में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री रहा। छत्तीसगढ़ में 21 जून के बाद मानसून पहुंचने के संकेत हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 18 से 21 जून के बीच दक्षिण प्रायद्वीपीय, पूर्वी भारत और आसपास के क्षेत्रों के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

यह भी पढ़े: आईएएस के बेटे का गर्लफ्रेंड के साथ बनाया वीडियो, फिर करने लगा ब्लैकमेलिंग

तापमान डिग्री सेल्सियस में (पारा मीटर)


















































स्थानअधिकतमन्यूनतम
सक्ती46.4-
बिलासपुर43.629.4
दुर्ग43.626.4
रायपुर43.330.1
राजनांदगांव41.927.0
अंबिकापुर41.329.4
पेण्ड्रा रोड40.828.5
जगदलपुर40.627.5

यह भी पढ़े: पहले हम पिता के साथ रहते थे और आज कहते हैं कि पिता हमारे साथ रहते हैं...

रायपुर में 43.3 डिग्री पारा, लू के हालात

CG Weather Update: रविवार (18 जून) तक राज्य के कुछ हिस्सों में भीषण लू की स्थिति रहने की आशंका है। दिन में, लगभग सभी जिलों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। रायपुर तापमान 43.3 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के एक दो स्थानों पर आसमान मेघमय रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

बिपरजॉय हुआ कमजोर

CG Weather Update: मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि मानसून का प्रवाह मजबूत होगा क्योंकि उष्णकटिबंधीय तूफान ‘बिपरजॉय’ गुरुवार शाम गुजरात तट से टकरा चुका है। अब इसकी गति कम हो गई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 11 जून है और यह 16 या 17 जून तक पूरे राज्य को कवर कर लेता है। इस बीच, राज्य लगातार दसवें दिन भी भीषण गर्मी की चपेट में रहा।

यह भी पढ़े: सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले ने सट्टे के खाईवाल से कराई लाखों की चोरी, छह आरोपी पकड़े गए