7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी-अभी: मौसम विभाग से आया बड़ा अपडेट, गरज-चमक के साथ होगी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

CG Weather Alert : मौसम विभाग की माने तो एक द्रोणिका मध्य मध्यप्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली है। (Chhattisgarh Weather News) जिसके चलते हवा में निम्न स्तर पर काफी मात्रा में नमी आ रही है।

2 min read
Google source verification
weather_news.jpg

CG Weather Alert

रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर में आज सुबह से काले बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट हुई है। मौसम विभाग की माने तो एक द्रोणिका मध्य मध्यप्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली है। जिसके चलते हवा में निम्न स्तर पर काफी मात्रा में नमी आ रही है।


CG Weather Alert : मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। आज तड़के राजधानी के आसपास वाले इलाके में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिसके चलते ठंड का एहसास हुआ। वहीं दोपहर बाद हल्की धूप से तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

शाम होते ही गिरा पारा

CG Weather Alert : शुक्रवार को रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव सहित प्रदेश के कई जिलों में शाम होते ही बादल छाए और ठंडी हवाएं चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बीजापुर व जगदलपुर में दोपहर से शाम तक रुक-रुक कर हल्की वर्षा भी हुई, जिससे ठंडी हवा ने पारा गिरा दिया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान एआरजी सारंगढ़ में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने महासमुंद जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इसके अलावा तेज गति से हवा चलने की संभावना जताई गई है। गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। तेज धूप के बाद गुरुवार की शाम मौसम में बदलाव आया। मौसम विभाग ने 8 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई है। कृषि वैज्ञानिक दीपांशु मुखर्जी ने बताया कि बारिश से फसलों पर असर पड़ सकता है। जिन किसानों की गेहूं की फसल तैयार हो चुकी है, उन्हें कटाई कर लेनी चाहिए। जिन किसानों की फसल तैयार नहीं हुई है, ऐसे किसानों को खेतों में निकासी की व्यवस्था कर लेनी चाहिए।