
CG Weather News: राजधानी में मई में पहली बार पारा 40 डिग्री या इससे ऊपर पहुंचा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से मामूली कम है। अभी लू के हालात नहीं हैं, लेकिन तीखी धूप चुभने लगी है। न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा, जो सामान्य है।
रविवार को अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में कहीं भी बारिश नहीं हुई। पेंड्रारोड व अंबिकापुर में मामूली बारिश हुई है। अगले 24 घंटे में राजधानी समेत प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। रायपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे।
CG Weather News: मई में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री तक जाने का रेकॉर्ड रहा है। पिछले साल 30 मई को तापमान इतना बढ़ा था। लोग भीषण गर्मी व लू से झुलस गए थे। इस साल पारा इतना तो नहीं चढ़ेगा, लेकिन मई के अंत तक लू चलने की संभावना है।
25 मई से 2 जून तक नौतपा भी रहेगा। प्राय: इन 9 दिनों में पारा चढ़ता है। कभी-कभी बारिश भी होती है। ज्यादातर मौकों पर लू चलने का ट्रेंड रहा है। मई में प्री मानसून बारिश भी होती है, जो जून में मानसून आने तक होती है।
Published on:
11 May 2025 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
