
CG Weather Update: राजधानी में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी से राहत रहेगी। लू भी नहीं चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से ढाई डिग्री कम है।
इस हिसाब से 41.6 डिग्री तक रह सकती है। इस तापमान में लू चलने की कोई संभावना नहीं है। राजधानी समेत प्रदेश में सप्ताहभर से बड़ी राहत है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से रायपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म चल रहा है। अंधड़, बारिश व ओले के कारण पारा काफी लुढ़क गया है।
रायपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम रहा। बीती रात मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि शहर के कई इलाकों में बारिश नहीं हुई। जयस्तंभ चौक में तेज बारिश हुई। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
CG Weather Update: पिछले 24 घंटे में राजिम, कुटरू व बस्तर में 2-2, करपावंड, नानगुर व अंबिकापुर में एक-एक सेमी पानी गिरा। 7 मई को प्रदेश के कुछ इलाकों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है। रायपुर में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
Updated on:
07 May 2025 03:22 pm
Published on:
07 May 2025 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
