25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लू चलने की चेतावनी, रहें सावधान..

CG Weather Update: रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में गर्मी और लू का दौर जारी है। ऐसी चिलचलाती धुप में लू का घत्र बढ़ रहा है। बहार निकलना मुश्किल होने लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लू चलने की चेतावनी, रहें सावधान..

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मार्च महीने से ही जोरदार गर्मी का एहसास होने लगा है। फरवरी के सप्ताह से हल्की हल्की गर्मी पड़ने लगी थी लेकिन मार्च आते ही भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है। बता दें की रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में गर्मी और लू का दौर जारी है। ऐसी चिलचलाती धुप में लू का घत्र बढ़ रहा है। बहार निकलना मुश्किल होने लगा है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर की तरह 2 डिग्री पहुंचा छत्तीसगढ़ के मैनपाट का पारा, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी

CG Weather Update: कल सारंगढ़-बिलाईगढ़ सबसे ज्यादा गर्म रहा

बता दें कि मौसम विभाग ने आज फिर से क्षेत्र में लू चलने की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अन्य प्रमुख शहरों में भी गर्मी का असर देखने को मिला। सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जो 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

बिलासपुर में भी तापमान 40.5 डिग्री तक पहुंच गया। सरगुजा में 38 डिग्री, कोरबा में 39.9 डिग्री और बस्तर में 38.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वही अगले 24 घंटों में मध्य छत्तीसगढ़ में लू की स्थिति बनी रहेगी, और तापमान में और वृद्धि हो सकता है। गर्मी के कारण दिन में बाहर निकलने पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

गर्मी और लू के प्रभाव से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और धूप से बचने की सलाह दी जा रही है। राजधानी रायपुर और अन्य शहरों में मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनियों के बावजूद लोग जरूरी कामों के लिए बाहर निकलने पर मजबूर हैं, लेकिन लू और गर्मी से बचने के उपायों का पालन करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए।