29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज-कल कैसा रहेगा मौसम, अभी-अभी आया ये बड़ा अपडेट

CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से रायपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में बादल, वर्षा और ओलावृष्टि हो रही है। मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से मौसम साफ हो सकता है।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से हो रही वर्षा और ओलावृष्टि से वातावरण में ठंडक घुली रही, लेकिन रात होते तक पारा एक माह पूर्व जैसा हो गया है। अभी हवा का रुख भी बदल कर उत्तरी हो गया। करीब छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं सुबह से शाम तक चलती रहीं। कई जगहों पर दिन में भी बादल छाए रहे। कुछ जिलों में रात में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से रायपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में बादल, वर्षा और ओलावृष्टि हो रही है। मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से मौसम साफ हो सकता है।

कहीं-कहीं हो सकती है बारिश
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति अंदरूनी तमिलनाडु से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मंगलवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: लाल आतंक: नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग, जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए विस्फोटक

राजधानी में बदली
मौसम विभाग के मुताबिक, जैसे-जैसे मौसम साफ होगा तापमान बढ़ेगा। सोमवार को रायपुर का पारा 7 डिग्री तक बढ़ गया। अधिकतम तापमान में कल भी वृद्धि का दौर बने रहने की संभावना है। प्रदेश के रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर संभागों में सामान्य से उल्लेखनीय कम तथा सरगुजा व बस्तर संभाग में सामान्य रहे। प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री बीजापुर और बिलासपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री कबीरधाम में दर्ज किया गया। रायपुर में आसमान मेघमय रहने के बाद गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 डिग्री और 18 डिग्री रहने की संभावना है।

कहां हुई कितनी बारिश (आंकड़े सेमी में)
गंडई-5, माकड़ी-4, कुसमी, दुर्ग, नारायणपुर-3, प्रतापपुर भैयाथान ओरछा, मानपुर, महासमुंद, डोंगरगढ़, फरसगांव 2 सहसपुरलोहारा, सिमगा, बिल्हा, बेमेतरा, बलौदा, लैलूंगा, करतला, डाँडी, डोंगरगांव, छुईखदान, रामानुजगंज, केशकल, साजा, खैरागढ़, थानखमरिया, बेरला, चांपा, रायगढ़-1 तथा कुछ और स्थानों में इससे कम वर्षा दर्ज की गई।

Story Loader