
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश के बाद भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिल पाई है। प्रदेश में अभी मानसून की स्थिति कमजोर रहने की संभावना जताई गई है।

CG Weather Update: मौसम विभाग का अनुमन है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बादल गरजने-चमकने की गतिविधि हो सकती है।

CG Weather Update: मौसम विभाग की ताजा जानकारी ने उम्मीद जगाई है। कल यानी 18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिसके प्रभाव से अगले तीन-चार दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है। मुख्य तौर पर प्रभाव दक्षिण छत्तीसगढ़ में दिख सकता है।

CG Weather Update: बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां आज बादल छाए रह सकता है। वहीं बारिश और बादल गरजने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

CG Weather Update: पिछले 24 घंटों में, सभी संभागों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जबकि बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 33.8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 713.2 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 1140.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 367.2 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।