25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश, इन जिलों में अलर्ट, फटाफट देखें IMD का ताजा अपडेट

CG Weather Update : दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश, इन जिलों में अलर्ट, फटाफट देखें IMD का ताजा अपडेट

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश, इन जिलों में अलर्ट, फटाफट देखें IMD का ताजा अपडेट

रायपुर। cg weather update : प्रदेश में चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से 03 दिसम्बर से बारिश के आसार बन रहे हैं, जो बस्तर संभाग से शुरू होगा 04 दिसम्बर से मध्य छत्तीसगढ के दुर्ग,रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलों में भी इसके असर से दिन का पारा गिरेगा और बारिश हो सकती है। 4 दिसंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। प्रदेश में बंगाल के खाड़ी से निम्न स्तर की नमी लगातार आ रही है। जिसके कारण प्रदेश में गुरुवार को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : B.Sc Nursing में एडमिशन के लिए आज आखरी दिन, ये दस्तावेज जरूरी.. यहां देखें पूरी डिटेल्स

दिन का पारा बढ़ा, रात का गिरा

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन धीरे-धीरे वृद्धि का क्रम हो सकता है। दिन का पारा जो 9 डिग्री तक गिर गया था वह 3 डिग्री तक फिर बढ़ गया है। इसके अलावा रात का पारा दो डिग्री तक गिर गया है। गुरुवार को भी अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है। हल्के बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़ें : भिलाई में हादसा... लेह-लद्दाख के IPS की माता, पिता व नानी की दर्दनाक मौत, पूजा करने आए थे छत्तीसगढ़

बना हुआ है यह सिस्टम

एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण अंडमान सागर के उपर स्थित है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और ज्यादा प्रबल होकर अवदाब के रूप में गुरुवार को दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उपर पहुंचने के आसार हैं। इसके बाद यह और ज्यादा प्रबल होकर गहरा अवदाब और फिर चक्रवाती तूफान (मिचौंग) के रूप में 02 दिसम्बर को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंच सकता है ।

यह भी पढ़ें : IND Vs AUS T-20 : रायपुर पहुंचे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, एयरपोर्ट से होटल तक गूंजा इंडिया-इंडिया..

केंद्र - अधि. - न्यू

रायपुर- 29.4 - 17.5

बिलापुर- 27.4 - 16.4

पेंड्रारोड - 25.5 - 13.4

अंबिकापुर- 27.9 - 12.6

जगदलपुर - 30.8 - 17.2

दुर्ग- 27.4 - 16.6

राजनांदगांव- 27.0 - 17.9

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में तीसरे दिन भी 4 फ्लाइट विलंब से पहुंची

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में तीसरे दिन गुरूवार को 4 फ्लाइट 1 से 1.30 घंटा विलंब से पहुंची। बारिश और कोहरा छाए रहने के कारण मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और पुणे की सुबह चलने वाली फ्लाइट पर असर पड़ा। इन फ्लाइटों की लेटलतीफी के चलते विलंब से गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई। बताया जाता सुबह के समय एयरपोर्ट में विजिबिलटी कम थी। इसके कारण फ्लाइटों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया था। एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि कुछ फ्लाइटों को छोड़कर अन्य फ्लाइट का संचालन सामान्य रहा है। मौसम साफ होते ही सभी फ्लाइट का संचालन सामान्य हो जाएगा।