30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update : अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगी ताबड़तोड़ बारिश, Alert जारी

CG Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अगले 3 दिनों तक झमाझम बारिश होने के आसार बने हुए हैं। साथ ही राजधानी रायपुर के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया हैं।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update : It will rain heavily in these districts today

CG Weather Update : अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगी ताबड़तोड़ बारिश

cg weather alert : रायपुर। राजधानी में लोग उमस के चलते तरबतर हो रहे थे। इसी बीच मंगलवार को आसमान से बरसी बूंदों ने उमस भरी दोपहर में थोड़ी ठंडक दी। वही पिछले दिनों यानी 4 जुलाई को मौसम विभाग ने रायपुर में बारिश का अंदेशा जताया था। जिसके चलते शाम के वक्त करीब 15 से 20 मिनट तक शहर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अगले 3 दिनों तक झमाझम बारिश होने के आसार बने हुए हैं। साथ ही राजधानी रायपुर के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया हैं। प्रदेश में 5 जुलाई को दुर्ग, राजनांदगांव, गरियाबंद, कांकेर और बस्तर के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। 6 और 7 जुलाई को भी पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़े: युवक ने चाकू गोदकर कर दी MR की हत्या, जान बचाने गली-गली भागता रहा घायल फिर भी नहीं रुका हत्यारा, सामने आई ये बड़ी वजह

यहां गिर सकती हैं आकाशीय बिजली

IMD alert मौसम विभाग ने 5 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी के साथ ही कवर्धा, मुंगेली, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा बीजापुर जैसे शहरों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया हैं।

- वहीं जारी की गई अलर्ट के मुताबिक 1-6 जुलाई को रायपुर, बलोदा बाजार, मुंगेली, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई हैं।

- 2-7 जुलाई को रायपुर, बलोदा बाजार, सरगुजा, सूरजपुर, कोरबा, महासमुंद बस्तर, सुकमा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं।

यह भी पढ़े: Weather Alert : मानसून द्रोणिका कराएगा झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ये जिला रहा अधिकतम गर्म

Raipur Weather Alert: मंगलवार को मौसम विभाग ने जानकारी दी की अन्य शहर के मुताबिक रायगढ़ सबसे गर्म रहा। ये शहर 38.4 डिग्री सेल्सियस के साथ तपता रहा। वहीं जांजगीर 37.7, रायपुर 37.2, बालोद 36, बलोदा बाजार 35.7 दुर्ग 35.4, बिलासपुर 35.4, मुंगेली 35.3, कांकेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े: PM Modi in Raipur : प्रधानमंत्री की सभा को लेकर अलर्ट, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1500 जवान, ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध