27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने दी कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी

CG WEATHER UPDATE : प्रदेश में ठंड का कहर शुरू हो गया है। शनिवार को सुबह चिल्फी घाटी में बर्फ जम गई। प्रदेश में कोरिया जिले का पारा 2.6 डिग्री पहुंच गया है। रायपुर में तापमान 11 डिग्री पर (CG WEATHER UPDATE)आ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG WEATHER UPDATE

CG WEATHER UPDATE

CG weather update : प्रदेश में ठंड का कहर शुरू हो गया है। शनिवार को सुबह चिल्फी घाटी में बर्फ जम गई। प्रदेश में कोरिया जिले का पारा 2.6 डिग्री पहुंच गया है। रायपुर में तापमान 11 डिग्री पर आ गया है। यहां एक साथ 4 डिग्री पारा गिर गया है। उत्तर से आने वाली हवाओं की गति भी चार घंटे प्रति किलोमीटर(CG WEATHER UPDATE) की हो गई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर(CG WEATHER UPDATE) चलने की चेतावनी दी है। प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है। प्रदेश में रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान गिरावट की अपनी चरम स्थिति पर पहुंच चुका है, अत: न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 10 जनवरी तक यही स्थिति संभावित है।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: इंतजार खत्म! रायपुर में होने वाले मैच की टिकटों की बिक्री इस दिन से होगी शुरू, जानें कितनी है कीमत...

(CG WEATHER UPDATE) प्रदेश में कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, कवर्धा, दुर्ग तथा इससे लगे जिलों में एक दो पैकेट में शीतलहर चलने की संभावना है। प्रदेश के कुछ पैकेट में सुबह विरल से मध्यम घना कोहरा भी बन सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग में छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट(minimum temperature) की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में हवा की दिशा बदल गई है। उत्तर से शुष्क व ठंडी हवा आ रही है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान (minimum temperature) में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभावित है।