24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update : अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

CG Weather Update : मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ये बात अगर सच होती है तो आने वाले दिनों में सब्जियों की दाम बढ़ने की आशंका एक्सपर्ट्स जता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
rain_in_raipur.jpg

प्रतिकात्मक फोटो

रायपुर/बिलासपुर. CG Weather Update : दिन में तेज धूप के बाद शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर में शाम को बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। (rain in raipur) वहीं कोरिया में सुबह से दोपहर तक रुक-रुक बारिश होती रही। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई है। (rain in cg) मौसम विभाग की ये बात अगर सच होती है तो आने वाले दिनों में सब्जियों की दाम बढ़ने की आशंका एक्सपर्ट्स जता रहे हैं। क्योंकि बेमौसम बारिश से सब्जियों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से रविवार को हवा चली। दिन में गर्मी के बाद हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। रायपुर के खमतराई, मोवा, दलदल सिवनी, शंकर नगर आदि इलाकों में बारिश हुई। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चली।

द्रोणिका का असर

मौसम विभाग के मुताबिक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती का फैलाव हरियाणा और उससे लगे राजस्थान के ऊपर स्थित है। एक द्रोणिका कर्नाटक से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक स्थित है। सोमवार को एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।


बढ़ रहा है दिन का तापमान

हर दूसरे दिन कहीं ना कहीं हल्की बारिश और आंधी-तूफान की जानकारी मिल रही है। इसके बाद भी दिन का पारा 35 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। हालांकि मौसम में हुए बदलाव के कारण रात का तापमान 22 से 25 डिग्री के करीब है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान सारंगढ़ का 37.8 डिग्री और रात का पारा कबीरधाम का 17.2 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर का पारा रविवार की तरह सोमवार को भी 36 डिग्री दिन में और रात में 24 डिग्री तक रहने की संभावना है।

तो आम हो जाएगा खास
मौसम में अचानक हुए बदलाव से किसान चिंतित हैं। बारिश से सब्जी के साथ ही दलहन की फसलें खराब हो रही हैं। कृषि वैज्ञानिक विवेक त्रिपाठी का कहना है कि इस साल प्रदेश में करीब 3 लाख हेक्टयर में गेहूं की फसल लगी है। इसे सबसे ज्यादा नुकसान होगा। गेहूं के दाने खराब होंगे। यदि खेत में पानी भर गया, तो फसल सड़ सकती है। बेमौसम बारिश और तेज हवाओं का असर आम की फसल पर भी पड़ेगा। इस बार आम का उत्पादन कम हो जाएगा। अंबिकापुर में बड़े पैमाने पर आम के बौर के झड़ने की खबरें मिली हैं। वहींटमाटर, गोभी, लौकी, करेला और भाजी सहित सभी सब्जियों को इस बारिश और ओले के खासा नुकसान पहुंचा है। हालांकि अभी त्योहारी सीजन में बाजार में सब्जियां सस्ती हैं लेकिन कुछ समय बाद सब्जियों की आवक कम होने पर इनकी कीमतें बढ़ेंगी। बता दें कि इससे पहले हुई बारिश और ओला वृष्टि का मुद्दा विधानसभा में भी उठा था। उस समय राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जानकारी दी थी कि 8 व्यक्तियों और 36 पशुओं की मृत्यु हुई है, 15 मकान पूर्ण रूप से तथा 209 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही प्रदेश में 385.216 हेक्टेयर फसल क्षति होने का आकलन किया गया है। बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से हुई क्षति का आकलन जारी है।