18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update : मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान जानकर हो जायेंगे हैरान, 24 घंटे में होगी कितनी बारिश, जानें forecast

CG Weather Update : मानसून दुर्ग जिले में रात को झमाझम बारिश और दिन में हल्की फुहारें दिखा रहा है। गुरुवार की रात तीन बजे से जोरदार बारिश हुई। इस दौरान 72.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Weather Update : मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट , जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान, जानें 24 घंटे में होगी कितनी बारिश

CG Weather Update : मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट , जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान, जानें 24 घंटे में होगी कितनी बारिश

भिलाई . मानसून दुर्ग ( chhattisgarh weather news ) जिले में रात को झमाझम बारिश( chhattisgarh hindi news ) और दिन में( CG live weather Update )हल्की फुहारें दिखा रहा है। गुरुवार की रात तीन बजे से जोरदार बारिश हुई। इस दौरान 72.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं शुक्रवार को दिन में शाम 5 बजे तक 2.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। दिनभर रुक-रुककर बौछारें जारी रही। इससे दिन का तापमान गिरकर 28.2 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 24.4 डिग्री के साथ सामान्य हो गया।

यह भी पढ़ें: एप्पल का मोबाइल हवन में चढ़ाने से थमेगी मौत बताकर बाबा ने 40 लाख ठगे

इधर, मौसम विभाग ने शनिवार को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि 19 डिग्री उत्तर में फैले विंड शियर जोन से दुर्ग संभाग में अच्छी बारिश होगी। अगले दो दिनों तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा। झड़ी लगने की भी संभावना बन रही है। इसके अलावा अगले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमानों में परिवर्तन की संभावना नहीं है। दिन का तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच ही बना रहेगा। बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़ें : फर्जी बैंक खोलकर गांव में 3 करोड़ की ठगी, पति-पत्नी निकले मास्टर माइंड

अब तक 171.8 मिमी. औसत वर्षा

जिले में 1 जून से 7 जुलाई तक 171.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा 272.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 57.0 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। दुर्ग में 238.2 मिमी बारिश हो चुकी है। धमधा में 100.9 मिमी और तहसील भिलाई 3 में 174.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।