
रायपुर समेत कई इलाकों में होगी बारिश
रायपुर। cg weather Update: एक साथ कई सिस्टम सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे, लेकिन हल्की बूंदाबांदी ही हुई। रविवार को बादल छाए रहे और दोपहर में और शाम को हल्की वर्षा हुई। वहीं 28-29 सितंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में कम (Weather Alert) दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है।
इसके असर से प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था दिन में धूप में गर्मी का एहसास भी करवाया। मौसम विज्ञानी के मुताबिक़ अलग अलग स्थानों पर बने मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में अधिकतम तापमान में बदलाव होने की संभावना नहीं है।
Weather Update: सोमवार को कुछ स्थानों में हल्की वर्षा हुई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 34.0 डिग्री तिल्दा तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया। बहरहाल बारिश का दौर थमने से दिन में हल्की गर्मी महसूस हो रही है। वहीं रात में गुलाबी ठंड भी दस्तक देने लगी है। दिन में भले ही उमस हो रही पर शाम होते ही वातावरण खुशनुमा हो रहा है।
केंद्र - अधि.- न्यू.
रायपुर - 32.0 - 23.9
बिलासपुर - 32.4 - 23.8
पेंड्रारोड - 32.8 - 22.8
अंबिकापुर - 30.0 - 23.0
जगदलपुर- 31.2 - 23.6
दुर्ग- 30.2 - 20.6
राजनांदगांव - 32.5 - 24.7
cg weather update tomorrow
Cg weather update live
Cg weather update hourly
Cg weather update for next 15 days
Cg weather update 15 days
Cg weather update 14 days
Cg weather update 10 days
weather in chhattisgarh 10 days
Published on:
26 Sept 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
