19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: मानसून हुआ मेहरबान ! रायपुर समेत इन इलाकों में आज भी होगी झमाझम बारिश….IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: एक साथ कई सिस्टम सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे, लेकिन हल्की बूंदाबांदी ही हुई।

2 min read
Google source verification
Rain will occur in many areas including Raipur

रायपुर समेत कई इलाकों में होगी बारिश

रायपुर। cg weather Update: एक साथ कई सिस्टम सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे, लेकिन हल्की बूंदाबांदी ही हुई। रविवार को बादल छाए रहे और दोपहर में और शाम को हल्की वर्षा हुई। वहीं 28-29 सितंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में कम (Weather Alert) दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े: CG Railway News: छत्तीसगढ़ में 16 ट्रेनें फिर कैंसिल, आज से 10 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी यह पैसेंजर गाड़ियां

इसके असर से प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था दिन में धूप में गर्मी का एहसास भी करवाया। मौसम विज्ञानी के मुताबिक़ अलग अलग स्थानों पर बने मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में अधिकतम तापमान में बदलाव होने की संभावना नहीं है।

Weather Update: सोमवार को कुछ स्थानों में हल्की वर्षा हुई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 34.0 डिग्री तिल्दा तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया। बहरहाल बारिश का दौर थमने से दिन में हल्की गर्मी महसूस हो रही है। वहीं रात में गुलाबी ठंड भी दस्तक देने लगी है। दिन में भले ही उमस हो रही पर शाम होते ही वातावरण खुशनुमा हो रहा है।

यह भी पढ़े: CG Tourism: मानसून बढ़ा रही छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, इस जगह का मनोरम नजारा देखने उमड़ रही लोगों की भीड़

केंद्र - अधि.- न्यू.

रायपुर - 32.0 - 23.9
बिलासपुर - 32.4 - 23.8
पेंड्रारोड - 32.8 - 22.8
अंबिकापुर - 30.0 - 23.0
जगदलपुर- 31.2 - 23.6
दुर्ग- 30.2 - 20.6
राजनांदगांव - 32.5 - 24.7

यह भी पढ़े: Crime: इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड ने दूसरे युवक के साथ शेयर की थी फोटो, नाराज प्रेमी ने जमकर युवक को पीटा....मौत


cg weather update tomorrow
Cg weather update live
Cg weather update hourly
Cg weather update for next 15 days
Cg weather update 15 days
Cg weather update 14 days
Cg weather update 10 days
weather in chhattisgarh 10 days