26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: आज से मौसम में होगा बड़ा बदलाव, इन जिलों में जमकर होगी बारिश तो…Alert जारी

CG Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक हवा के दिशा फिर बदल रही है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली गर्म और नमी युक्त हवाओं के कारण 11 से 14 फरवरी तक प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा हो सकती है। 12 और 13 फरवरी को मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश (Rain) का ज्यादा प्रभाव रहने की सम्भावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
weather_alert.jpg

cg weather update प्रदेश में एक बार फिर उत्तर की हवाओं से पारा गिर गया है। गुरुवार को प्रदेश में दिन का पारा दो डिग्री तक कम हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा के दिशा फिर बदल रही है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली गर्म और नमी युक्त हवाओं के कारण 11 से 14 फरवरी तक प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा हो सकती है। 12 और 13 फरवरी को मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश (Rain) का ज्यादा प्रभाव रहने की सम्भावना है।

हालांकि शुक्रवार को उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के प्रभाव के कारण न्यूनतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है तथा अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभावित है। प्रदेश में विपरीत हवाओं (उत्तरी एवं दक्षिणी) का आपस (Monsoon) में मिलने से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने की संभावना है।

यह भी पढ़े: CG Budget 2024: आज आएगा साय सरकार का पहला बजट, वित्त मंत्री चौधरी खोलेंगे पिटारा...जानें क्या रहेगा खास

इसलिए बदला मौसम

Weather Alert: हवाओं का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी हो गया है। उत्तर भारत हुई बर्फबारी से आने वाली सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। दो दिन में दो से तीन डिग्री तक की तापमान में ओर कमी दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़े: जांजगीर चांपा में हादसा! किराने दुकान में लगी भीषण आग, बुझाने के दौरान पिता, बेटा और बेटी झुलसे