18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update : तीन तगड़ा सिस्टम कराएगा ताबड़तोड़ बारिश, जारी हुआ अगले 4 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान

Chhattisgarh Weather Update : राजधानी रायपुर में रिकॉर्ड ठंड पड़ रही है। वहीं बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश और ठंड से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। (Raipur Weather Update ) लोग ठंड से बचने के लिए घरों में अलाव जला रहे है...

2 min read
Google source verification
rian_in_raipur.jpg

Rain in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में पारा 6 डिग्री के करीब पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में रिकॉर्ड ठंड पड़ रही है। वहीं बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश और ठंड से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लोग ठंड से बचने के लिए घरों में अलाव जला रहे है।

यह भी पढ़ें: Weather Alert : अगले 24 घंटे में वज्रपात के साथ होगी धुआंधार बारिश.. IMD ने बस्तर समेत कई इलाकों में अलर्ट किया जारी

जारी हुआ मौसम का पूर्वानुमान
प्रदेश में आज भी सुबह से हल्की बारिश हो रही है। कहीं-कहीं मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी है। वहीं अगले 24 घंटे तक मौसम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की माने तो 8 दिसंबर से अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास वृद्धि होने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस इसी अवधि में गिरावट होने की संभावना है। यानी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: Weather Alert : कड़ाके की ठंड और शीतलहर से ठिठुरेगा छत्तीसगढ़... मिचौंग तूफान से 5 डिग्री तक गिरा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट


एक साथ बारिश के लिए 3 सिस्टम बना हुआ है

रायपुर मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक दो नहीं बल्कि 3 सिस्टम सक्रिय है। जिसके चलते बारिश हो रही है। इनमें एक अवदाब उत्तर-पूर्व तेलंगाना और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़-दक्षिण अंदरूनी उड़ीसा-तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर में कमजोर होकर चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में स्थित है, इसके साथ उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणीका चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है और एक पश्चिमी विक्षोभ, चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में हरियाणा और उसके आसपास 3.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।