
रायपुर . CG Weather update: नौतपा में पारा लगातार गिर रहा है। बीते पांच दिनों के आंकड़े देखें तो नौतपा के 24 मई को रायपुर का पारा 43 और मुंगेली का 45.3 डिग्री था। इसके बाद से लगातार एक से दो डिग्री तक पारा गिरता रहा। रात के तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। पेंड्रारोड का पारा रविवार को न्यूनतम तापमान18 डिग्री दर्ज किया गया है। मई के महीने में मार्च जैसा मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक नौतपा के अभी शेष हुए पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है। भीषण गर्मी के लिए डराने वाला नौतपा की शुरुआत ही आंधी-पानी से हुई है। नौतपा की शुरुआत 25 मई को हुई। मौसम विभाग की मानें तो अभी पांच से छह दिन और तापमान नहीं बढ़ेगा। यानी भीषण गर्मी से राहत रहेगी।
CG Weather update: बादलों का डेरा, हवा में बढ़ी नमी : पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती समीकरणों के कारण मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना भी जताई है। अभी आसमान में 30 से 50 फीसदी तक बादल हैं। हवा में नमी भी 48 फीसदी तक बढ़ गई है। नौतपा में अभी पांच दिन और बादलों का पहरा रहेगा। नौतपा का चौथे दिन भी बादलों के साये में गुजरा। सुबह से ही धूप के बीच कभी हल्के तो कभी मध्यम बादल मंडराते रहे।
अलर्ट जारी : प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बदल गरजने के साथ बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।
यह सिस्टम अभी बना रहेगा
एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान के चक्रीय चक्रवती घेरे से उत्तरपूर्व मध्यप्रदेश तक फैला है जो कि माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवात तेलंगाना तथा उसके आस-पास बना हुआ है, जो कि समुद्र तल 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। एक उत्तर- दक्षिण द्रोणिका दक्षिणपूर्व मध्यप्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु पर बना हुआ है जो कि समुद्र तल से 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला है। इससे एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
Published on:
29 May 2023 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
